12 को मनेगी हनुमान अष्टमी मन्दिरो में होंगे धार्मिक आयोजन बाल हनुमान मंदिर में होंगा भंडारा
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । इस बार भी शहर में हनुमान अष्टमी का पर्व घूम घाम के साथ मनाया जायेगा। इस मौके पर हनुमान मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन और भण्डारे होंगे। बता दें कि हनुमान अष्टमी का पर्व पूरे देश में सिर्फ उज्जैन में ही मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान शहर में वास करते हैं।
इसी के चलते हर वर्ष हनुमान अष्टमी मनायी जाती है। इस बार भी 12 दिसंबर को यह पर्व पूरे उत्साह और धार्मिक परंपरा अनुसार मनाया जायेगा। इस दौरान हनुमान मंदिरों में कई धार्मिक आयोजन होंगे।
महाकाल मंदिर परिसर में स्थित बाल हनुमान मंदिर में नो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और हनुमान अष्टमी पर भगवान का आकर्षक श्रृंगार होगा और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।




Comments
Post a Comment