विश्वकप विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की 3 खिलाड़ी देवास पहुंचीं, भव्य स्वागत-सम्मान; कप्तान बोलीं—नेपाल-पाकिस्तान से मुकाबला था सबसे चुनौतीपूर्ण




भारत सागर न्यूज/देवास। विश्वकप विजेता भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ी आज देवास पहुंचीं, जहां शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे शहर में उत्साह देखने को मिला। विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की तीन सदस्य पहली बार देवास पहुंचीं। उज्जैन रोड स्थित अभिनव टॉकीज से दृष्टिहीन कन्या केंद्र तक खिलाड़ियों को रैली के रूप में ले जाया गया। रास्तेभर लोगों ने फूल-मालाओं और तालियों के साथ टीम का स्वागत किया।




दृष्टिहीन कन्या केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और उन्होंने यहां रह रही बालिकाओं से मुलाकात कर उन्हें प्रेरणादायक संदेश भी दिया। टीम की कप्तान सुषमा पटेल ने बताया कि भारत के लिए विश्व कप जीतना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने कहा कि नेपाल और पाकिस्तान जैसी 20 साल पुरानी टीमों के खिलाफ मुकाबले बेहद चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन टीम ने पूरे आत्मविश्वास और मेहनत से भारत को विश्वकप दिलाया।




कप्तान ने यह भी बताया कि विश्व कप जीतने के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करना उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण था। टीम को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों—रोहित शर्मा, विराट कोहली और हरमनप्रीत कौर—से भी बधाई मिली। खिलाड़ियों ने बताया कि इन सीनियर खिलाड़ियों के मैच देखकर उन्हें फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। इस मौके पर टीम के जनरल सेक्रेटरी सोनू, कोच सहित टीम की अन्य सदस्य सुनीता और दुर्गा भी मौजूद रहीं। देवास में हुआ यह सम्मान समारोह न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा बन गया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन