राशन सोसायटी नही होने से 4 किमी दूर अनाज लेने जाना पडता है, वृद्ध महिलाए पेंशन से वंचित, बी.पी.एल. कार्ड की उठी मांग



भारत सागर न्यूज/देवास। नगर परिषद लोहारदा के वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में रह रही वृद्ध महिलाओं को बी.पी.एल. राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई महिलाएं दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रही हैं, उनके पास न तो कोई स्थायी आय का साधन है और न ही कृषि भूमि उपलब्ध है। 



वहीं राशन सोसाइटी नही होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर अनाज लेने जाना पडता है। उक्त समस्या को लेकर कार्यालय नगर परिषद लोहारदा वार्ड क्रं. 9 पार्षद प्रमिला सिरसोर्ट वार्डवासी एवं ग्रामीणों के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंची। 



आवेदन में श्रीमती सिरसोट ने बताया कि पात्र वृद्ध महिलाओं के नाम बी.पी.एल. सूची में जोड़े जाएं और उन्हें शीघ्र राशन कार्ड जारी किया जाए, ताकि वे शासन की पेंशन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित न होने के कारण महिलाओं एवं बच्चों को पोषण एवं अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 



लोहारदा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 (हयड़ी क्षेत्र) में राशन वितरण केंद्र या राशन सोसायटी नहीं होने के कारण स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 1500 की आबादी वाले इन वार्डों के लोगों को लगभग 4 किलोमीटर दूर लोहारदा जाकर राशन लाना पड़ता है। पार्षद श्रीमती सिरसोट ने बताया कि अधिकांश परिवार गरीब मजदूर वर्ग से हैं। 



बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को गर्मी और बरसात के मौसम में सिर पर अनाज लादकर लाना पड़ता है। रास्ता कच्चा होने के कारण वर्षा ऋतु में वाहन भी नहीं चल पाते, जिससे लोगों को पैदल ही राशन लाना मजबूरी बन जाता है। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गई है कि हयड़ी क्षेत्र में शीघ्र राशन सोसायटी स्थापित की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन