श्री दत्त जयंती पर बांगर में ऐतिहासिक महाप्रसाद भंडारा, 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के बांगर स्थित श्री दत्त पादुका मंदिर में श्री दत्त जयंती के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक महाप्रसाद भंडारे में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पिछले 50 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस भंडारे में इस वर्ष भी देवास, इंदौर, उज्जैन सहित मध्यप्रदेश और प्रदेश के बाहर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।




“दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा” के जयघोष के साथ भक्त श्री दत्त भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। सुबह 11 बजे भगवान श्री दत्तात्रेय की आरती के बाद महाप्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की सुचारु व्यवस्था की गई थी। मंदिर व्यवस्थापक एवं पुजारी श्री दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि इस भंडारे की तैयारी दो दिन पूर्व से शुरू कर दी गई थी, 




जिसमें देवास, इंदौर, उज्जैन सहित आसपास के गांवों के 500 से अधिक दत्त सेवा मंडल के सेवकों ने व्यवस्थाएं संभालीं। अनुशासन, स्वच्छता और सेवा भाव के साथ लगभग 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। चार बीघा क्षेत्र में टेंट और छह बीघा खेत में वाहन पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। भंडारे के दौरान माइक के माध्यम से श्रद्धालुओं को स्वच्छता और स्वस्थ जीवन का संदेश भी दिया गया। पूरे आयोजन में श्रद्धा, अनुशासन और सेवा भाव की मिसाल देखने को मिली।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन