एक्सीस कन्ट्रोल हाईवे रोड़ का विरोध 63 गांव के किसान पहुंचे उज्जैन एमपीआरडीसी कार्यालय का घेराव
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन जावरा एक्सीस कन्ट्रोल हाईवे रोड़ के विरोध में आज सैकड़ों किसानों ने उज्जैन में एमपीआरडीसी कार्यालय पर डेरा डालो घेरा डालो आन्दोलन शुरू कर दिया। नाराज़ किसानों का कहना था कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे।
एमपीआरडीसी द्वारा पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से उज्जैन से जावरा तक एक्सीस कन्ट्रोल ग्रीन फील्ड हाईवे रोड़ का निर्माण कराया जा रहा है।इससे 63 गांव के सैकड़ों किसान प्रभावित हो रहें हैं।जिनकी सैकड़ों बीघा जमीन ऱोड निमार्ण में जा रही है। किसान इस हाईवे का विरोध कर रहे हैं। आज फिर उन्होंने उज्जैन में एमपीआरडीसी कार्यालय का घेराव कर दिया।
किसानों की मांग थी कि उन्हें बाजार मूल्य से जमीन अधिग्रहण का मुआवजा दिया जाए और सड़क की ऊंचाई कम की जाये। जिससे उनकी जमीन की वेल्यू बढ़ सकें। नाराज़ किसानों का कहना था कि हम जब तक यहां बैठे रहेंगे जब तक कि हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी। इस मामले में एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक विजय सिंह का कहना था किसानों की मांग का उच्च स्तर से कोई हल निकल सकता है।



Comments
Post a Comment