पं. कमल किशोर नागर की कथा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
- समाज को नैतिकता और धर्म के मार्ग पर चलने का दिया संदेश
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की टोंक खुर्द तहसील अंतर्गत ग्राम भटोनी परमार में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिवस पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मालवा माटी के संत परम पूज्य संत पंडित कमल किशोर जी के श्रीमुख से हो रही कथा ने पूरे क्षेत्र में भक्ति और संस्कारों की अलख जगा दी।
कथा के दौरान संत पंडित कमल किशोर ने समाज को नैतिकता और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए कहा कि गांव, नाव और चुनाव में दुष्टों के लिए राम नाम नही लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। संत श्री ने अपने प्रवचन में कहा, बीज से बड़ा फल होता है और पाप से बड़ा उसका परिणाम होता है। उन्होंने माता-पिता के सम्मान पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी संतान को अपने माता-पिता से अलग होने का विचार नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्रकृति का नियम है कि समय आने पर संतान का जीवन स्वत: स्वतंत्र हो जाता है।
उन्होंने संदेश दिया कि बेटे को पढ़ाई-लिखाई और करियर देने से पहले अच्छे संस्कार देना अत्यंत आवश्यक है। हम अपने बच्चों को कार दिला देते है, लेकिन संस्कार नही दे पाते। जिस कारण हमें दुख झेलना पडता है। इस सात दिवसीय भागवत कथा में यजमान ठाकुर कृष्णपाल सिंह पवार द्वारा आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी नरेंद्र सिंह पवार द्वारा दी गई। कथा स्थल पर प्रतिदिन भजन-कीर्तन, आरती और प्रसादी वितरण का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन सहभागिता कर रहे हैं।



Comments
Post a Comment