पॉश कॉलोनी में सुरक्षा को ठेंगा: गार्ड और कैमरों के पहरे में घुसे नकाबपोश, ठेकेदार के घर से लाखों की नकदी-जेवर चोरी




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । इंदौर रोड स्थित पॉश कॉलोनी अमरनाथ एवेन्यू में सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए नकाबपोश चोरों ने ठेकेदार आनंद गोयल के सूने मकान में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 




मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चार बदमाश पीछे के रास्ते खेत में से बाउंड्रीवॉल फांदकर घुसे और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए। चोरों ने अलमारियों में रखी करीब 20 लाख रुपये की नकदी और कीमती आभूषण साफ कर दिए। शातिर बदमाश सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ले गए, हालांकि पड़ोस के कैमरे में उनकी हरकतें कैद हुई हैं।




​यह मकान आनंद गोयल ने 6 माह पहले ही खरीदा था, जहाँ उनके माता-पिता पुरुषोत्तम गोयल और मां रहते हैं। दो दिन पहले ही वे घर पर ताला लगाकर बसंत विहार में अपनी बेटी के पास गए थे। वारदात के तरीके से साफ है कि चोरों को घर की पूरी जानकारी थी। 




​हैरानी की बात यह है कि चोरों की आहट 15 दिन पहले ही मिल गई थी, जब कॉलोनी के पीछे एक तबेले से लोहे की सीढ़ी गायब हुई थी और बाद में मंदिर के पीछे झाड़ियों में मिली थी। रहवासियों ने तभी आशंका जताई थी कि बाउंड्रीवॉल फांदने के लिए चोर रेकी कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। 




सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल व डॉग स्क्वाड की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस फिलहाल परिवार से चोरी गई कुल संपत्ति का ब्योरा ले रही है, लेकिन शुरुआती अनुमानों के मुताबिक यह शहर की बड़ी चोरियों में से एक है। पुलिस की टीमें अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन