पटवारियों ने सेवानिवृत्त पटवारी मोदी का विदाई समारोह में किया भावभीना स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। तहसील देवास में पदस्थ पटवारी अशोक मोदी अपने सकुशल कार्यकाल से सेवानिवृत्त हुए। मोदी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन चाणक्यपुरी स्थित एक निजी गार्डन में किया गया। 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हुए अशोक मोदी को उनके साथी जिलेभर के पटवारी साथियों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर, चुनरी ओढाकर, प्रशस्ति पत्र भेंटकर भावभीना स्वागत कर बधाई दी।
सभी उपस्थित पटवारी साथियों ने मोदी की कर्तव्यनिष्ठा, सरलता और जनता के प्रति संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। अपनी सेवा अवधि के दौरान मोदी ने देवास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए।
विदाई समारोह में नगर तहसीलदार सपना शर्मा, राजस्व निरीक्षक लाखनसिंह पुरविया, पटवारी संघ जिलाध्यक्ष मोहनलाल राठौड, तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, नगर तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, जगदीश्वर मिश्रा, ओमप्रकाश बिजवा, अजय दायमा, रामप्रसाद मालवीय, रवि वर्मा, निलेश जैन,
बाबूलाल पांचाल, मनोहर बिलावलिया, जयदीप वर्मा, प्रदीप भण्डारी, अमित शर्मा, राकेश परमार सहित वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय शासकीय कर्मचारी, स्नेहीजन सहित परिवारजन बडी संख्या में शामिल होकर स्वागत करते हुए सेवानिवृत्त अशोक मोदी के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ, सुखमय जीवन की मंगलकामना की।
.jpg)


.jpg)
Comments
Post a Comment