बिजली कनेक्शन के नाम पर बड़ा खेल: ठेकेदार और अफसरों पर लाखों की वसूली का आरोप





भारत सागर न्यूज/देवास।
जिले की कन्नौद तहसील के ग्राम नानसा में संचालित एक सीमेंट उत्पाद इकाई के संचालक विजय कुमार शुक्ला ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित उद्योगपति का आरोप है कि कनेक्शन ट्रांसफर के नाम पर उनसे ₹1,10,000 की अवैध वसूली की गई, फिर भी आज तक उनका बिजली कनेक्शन चालू नहीं किया गया।
    



शिकायतकर्ता विजय शुक्ला, जो “जैसी शुक्ला ट्रेडर्स” नाम से उद्योग संचालित करते हैं, ने बताया कि अपने प्लांट को पुरानी जगह से स्थानांतरित कर ग्राम नानसा लाने के बाद उन्होंने विद्युत मंडल के अधिकारियों के कहने पर ठेकेदार श्रवण सिसोदिया से संपर्क किया था। आरोप है कि ठेकेदार ने अधिकारियों के नाम पर रिश्वत की मांग की और चरणबद्ध तरीके से फोन-पे के माध्यम से मोटी रकम वसूल की। पीड़ित का दावा है कि पहले 26 अगस्त 2025 को ₹20,000 जमा कराए गए, बाद में अलग-अलग बहानों से और पैसे मांगे गए। 




21 नवंबर को अस्थायी रूप से लाइन चालू की गई लेकिन अगले ही दिन काट दी गई। इसके बाद फिर ₹20,000 की मांग की गई और 24 नवंबर 2025 को दोबारा राशि जमा कराने के बावजूद बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई। बिजली के अभाव में फैक्ट्री पिछले तीन महीनों से बंद पड़ी है। लगभग 50 लाख रुपये का बैंक लोन और हर महीने ₹53,370 की ईएमआई के चलते उद्योगपति की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। 




सभी मजदूर काम छोड़कर जा चुके हैं और बड़े ऑर्डर रद्द हो चुके हैं। पीड़ित ने अपने आवेदन के साथ बैंक ट्रांजैक्शन रसीदें, ऑडियो क्लिप, ट्रांसफार्मर की तस्वीरें, पुराने बिजली बिल और जीएसटी व एमएसएमई प्रमाणपत्रों की प्रतियां भी संलग्न की हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन