भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम में देवास, इंदौर, उज्जैन के पदाधिकारी हुए शामिल
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के सदस्यों ने परिवार सहित भारतरत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंबेडकरजी के अधूरे मिशन को पूर्ण करने की शपथ ली।
इन्दौर के गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल भारतरत्न डॉ. अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. सूर्यदेव जयसिंह, इंजी. नमेश भोंडेकर प्रांतीय कोषाध्यक्ष मौजूद रहे। इन्दौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर सहित समस्त मध्यप्रदेश में संगठन के संजय खरात अध्यक्ष जिला इन्दौर,
जगदीश अस्ताया वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दौर, टोडरसिंह परते अध्यक्ष जिला देवास, रणजीत परमार उज्जैन एवं संगठन के अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह जानकारी जगदीश एस अस्ताया ने दी।



Comments
Post a Comment