विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों पर हमला, शिवसेना ने जताई चिंता, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
- जिहादी मानसिकता के लोगों के ऊपर हो कड़ी कार्रवाई अवैध निर्माण को भी किया जाए ध्वस्त
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम आगरोद में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की घटना ने पूरे जिले में चिंता का माहौल बना दिया है। इस घटना में सिंगावदा ग्रिड सुपरवाइजर हरिओम शाह घायल हुए, जिनसे अस्पताल पहुंचकर शिवसेना युवासेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और संगठन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सुनील वर्मा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी जनता की सेवा में कार्य करते हैं और उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। इस प्रकार की घटनाएं समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं, जिन्हें किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
उन्होंने विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि थाना प्रभारी की भूमिका इस मामले में संदेह के घेरे में है और आरोप है कि आरोपियों को अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया से मुलाकात की व हमलावर खाजू इब्राहिम पटेल, सद्दाम खाजू पटेल, शाहरूख मुख्तियार पटेल, सोहेल मुख्तियार पटेल सभी निवासी ग्राम आगरोद जिहादी मानसिकता के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माण की जांच कर तत्काल बुलडोजर कार्रवाई करने की मांग की। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले का तत्काल संज्ञान लेवे। शिवसेना ने प्रशासन से अपील की है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




Comments
Post a Comment