बिजली बिल में अत्यधिक वृद्धि की शिकायत, शिव सिंह ने कलेक्टर से की जांच की मांग
भारत सागर न्यूज/देवास। बिजली बिल में अत्यधिक वृद्धि को लेकर शिव सिंह, पिता अम्बाराम निवासी सुल्पाखेडा, मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
शिव सिंह ने आवेदन में बताया कि उनके घर का 1 किलोवाट का बिल पहले आता था, लेकिन पिछले एक-दो महीनों से उनका बिल 3 किलोवाट के हिसाब से आ रहा है।
शिव सिंह ने कहा, हम पहले जैसा ही घर में बिजली का उपयोग करते हैं, फिर भी बिल में बढ़ोतरी हो रही है। हम मेहनत-मज़दूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं और हमारे पास बिजली के अधिक बिल का भुगतान करने की स्थिति नहीं है।
उन्होंने जिलाधीश महोदय से आग्रह किया कि उनके मीटर की जांच कराई जाए और बिजली बिल को 1 किलोवाट के अनुसार ही निर्धारित किया जाए।


.jpg)

Comments
Post a Comment