देवास-इंदौर मार्ग पर बिना परमिट दौड़ रहीं बसें

- प्राइम रूट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने एसपी को दिया आवेदन



भारत सागर न्यूज/देवास। देवास-इंदौर मार्ग पर अवैध रूप से बिना परमिट बसों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सब देवास बस स्टैंड स्थित ट्रैफिक चौकी की नाक के नीचे हो रहा है। इसके बावजूद परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। 



प्राइम रूट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ठा. विरेन्द्र सिंह बैस ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। बैस ने आवेदन में बताया कि बिना परमिट संचालित बसें न केवल नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, बल्कि यात्रियों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रही हैं। श्री बैस ने बताया कि पूर्व में भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई न होना विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।  



शिकायत में कुछ बसों के नंबर भी उजागर किए गए हैं, जिनमें एमएच 04 एफके 1553 और एमपी 09 पीए 3137 शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 10 अन्य बसों के भी अवैध संचालन की बात कही गई है। एसोसिएशन ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। मामले की प्रतिलिपि जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रभारी देवास को भी भेजी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन