ग्राम पंचायत इकलेरा में नल-जल योजना में गड़बड़ी, सरपंच-सचिव द्वारा कनेक्शन के रूपये लेने के बावजूद भी पानी की कोई सुविधा नहीं





भारत सागर न्यूज/बागली। जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत इकलेरा के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यपालन अधिकारी बागली व अनुविभागीय अधिकारी बागली को 25 सितंबर को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत शासन द्वारा मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बावजूद सरपंच और सचिव ने प्रति कनेक्शन एक-एक हजार रुपये लिए और हर माह 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क वसूला है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना का कार्य पूरा भी नहीं हुआ था और न ही जब उक्त रूपये लिए गए उस समय तक संबंधित कंपनी से पंचायत को नल जल योजना को हैंडओवर भी नहीं किया गया था, 




फिर भी प्रत्येक कनेक्शन देने के लिए अवैध वसूली कर पानी का कनेक्शन दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में मात्र 2–3 माह तक कभी-कभार पानी दिया गया, लेकिन पिछले 7–8 महीनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि निरन्तर रूप से पानी देने के लिए एक पाइपलाइन गांव में सरपंच के परिवार के रवि पिता रामेश्वर पाटीदार के कुएं से जोड़ी गई, फिर भी आम ग्रामीणों को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। 




ग्रामीणों ने आवेदन के साथ पंचायत द्वारा काटी गई रसीद की प्रतियां भी संलग्न करते हुए मांग की है कि सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध अवैध वसूली पर कड़ी कार्रवाई की जाए और नल-जल योजना के तहत जल्द से जल्द पानी की सुविधा बहाल की जाए और सरपंच सचिव को आदेशित करे की अब निरन्तर रूप से पानी की सुविधा आम नागरिकों की दी जावे यही उक्त आवेदन के माध्यम से अपील की है

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन