ट्रैक्टर से खिवनी पहुंचे शिवराज, कीचड़ भरे रास्तों से चलकर आदिवासियों का जाना हाल।
कीचड़ से सने रास्तों पर पैदल चलकर उन्होंने पीड़ित आदिवासियों के घरों का निरीक्षण किया और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।
गांव में खेत में लगी पंचायत में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार आदिवासियों के प्रति संवेदनशील है और गरीब कल्याण उसका प्रमुख लक्ष्य है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कुछ अधिकारियों द्वारा की गई अमानवीय हरकतों की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि जिन्होंने सरकार की छवि खराब करने का प्रयास किया है, उन्हें दंडित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है और पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। तात्कालिक तौर पर स्वेच्छानुदान से मदद की जाएगी और नुकसान का सर्वे कर उचित भरपाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment