सीहोर के आष्टा में कल रात हुए करणी सेना और विशेष समुदाय के बीच उपद्रव अब नियंत्रण में है ।

 सीहोर अपडेट 




भारत सागर न्यूज/सीहोर।
सीहोर के आष्टा में कल रात हुए करणी सेना और विशेष समुदाय के बीच उपद्रव अब नियंत्रण में है । 




आष्टा के चप्पे चप्पे पर लगी है पुलिस, आष्टा में लगी धारा 144 इस उपद्रव में हुई काफी तोड़फोड़ की गई पत्थर बाजी,  सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम सहित कई वाहनों में हुई तोड़फोड़, 




कल के विवाद से क्षेत्र में तनाव काफी लोग दहशत में दोनों पक्षों के बीच चले पत्थर हरदा से लौट रहे करणी सेना एवं विशेष समुदाय के बीच हुआ था विवाद ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन