मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बागली में 323 करोड़ 91 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
- प्रदेश की सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों सहित सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,,,
------------
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ एवं 422 बाल वाटिकाओं का किया लोकार्पण,,,
---------------
भारत सागर न्यूज/बागली। प्रदेश सरकार गरीबों, महिलाओं, किसानों सहित सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इनके विकास के लिए सरकार लगातार योजनाएं संचालित कर रही है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बागली में विभिन्न् कार्यों के लोकार्पण के लिए आयोजित हुए समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद सड़क, बिजली, पानी जैसे अनेक जरूरत के क्षेत्रों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज कोई अलग-अलग नहीं हैं। सारे तीज-त्योहारों में समाज के साथ सरकार भी शामिल होगी और सब मिलकर त्योहारों का आनंद लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी कम कर उत्सव का माहौल बनाया है।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग स्वदेशी को अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की अर्थ व्यवस्था विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था बनेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए आमजन से अपील की कि सड़कों पर लघु व्यवसायियों द्वारा विक्रय की जा रही त्यौहारों की विभिन्न सामग्रियों को जरूर खरीदें ताकि उनका मनोबल बढ़ें और हमारे साथ-साथ उनका त्यौहार उत्साह के साथ मने।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों की प्रतिमाह राशि दी जा रही है। इससे उनका हर महीने रक्षा बंधन का त्यौहार मन रहा है। उन्होंने महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं बचत के प्रति सजग रहती है और एक-एक पैसा जोड़कर जरूरत के समय अपने परिवार पर खर्च करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। रोजगार के अवसर भी बढाए गए हैं। वर्तमान में एक लाख सरकारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकालें जा रहे हैं। वहीं निजी क्षेत्र में प्रदेश में 21 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब व्यक्तिों सब प्रकार के अवसर उपलब्ध हों यह प्रदेश सरकार का संकल्प है। आने वाले सिंहस्थ 2028 का यादगार भव्य आयोजन किया जाएगा। किसानों के संबंध में उन्होंने कहा कि पीले मोजेक से खराब हुई सोयाबीन की फसलों के लिए प्रदेश सरकार किसानों को मुआवजे की राशि वितरित कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों के हर कष्ट में सरकार किसानों के साथ है। वर्तमान में सोयाबीन की फसल के लिए भावांतर भुगतान योजना का पंजीयन कार्य जारी है, किसान भाई अपना पंजीयन कराएं और योजना का लाभ पाएं। पिछले रबी सीजन में किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय किया गया था। अगले सीजन में भी समर्थन मूल्य को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन और भाई दूज त्योहार के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने गौपालन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 5 हजार से अधिक गाय रखने के लिए गौशाला निर्माण करने वालों को सरकार द्वारा मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर विचरण करने वाली गौमाताओं को इन गौशालाओं में भेजें। साथ ही उन्होंने बताया कि 25 से अधिक गाय पालने के लिए भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। गौपालन 40 लाख के प्रोजेक्ट पर 10 लाख रुपए का अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक लाकर देश में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक राज्य बनाएंगे।
कार्यों की घोषणा -
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस मौके पर धाराजी घाट के विकास, बागली से जटाशंकर होते हुए कांटाफोड़़ 17 किमी सड़क मार्ग निर्माण, फतेहगढ़ घाट निर्माण, पीपरी में नवीन पुलिस चौकी निर्माण, 100-100 सीटर पोस्ट मैट्रिक बालक-बालिका छात्रावास निर्माण, सतवास में सीनियर में बालक-बालिका छात्रावास के 50 सीटर से 100 सीट के उन्नयन एवं बागली नगर परिषद को विशेष निधि से 10 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की।
इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन -
समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में 237 करोड़ रुपए लागत की नेमावर समूह जल प्रदाय योजना तथा 34 करोड़ रुपए की लागत के सांदीपनि विद्यालय भवन निर्माण सहित कुल 323 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि के 63 विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण किया। इसी तरह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले की 491 ग्राम पंचायतों में 12 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत की 422 बाल वाटिकाओं का लोकार्पण किया।
देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया। जॉब पोर्टल के माध्यम से पांच युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कन्या पूजन कर किया। इस मौके पर बागली विधायक मुरली भंवरा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न स्वीकृति का अनुरोध किया।











Comments
Post a Comment