देवास पुलिस की कार्रवाई – बच्ची को स्कूल से निकालने पर भड़का पिता, डंडा लेकर प्रिंसिपल के घर पहुंचा...!




भारत सागर न्यूज/देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रिंसिपल के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। 



इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

घटना का विवरण -

फरियादिया, जो झंवर इंटरनेशनल स्कूल क्षिप्रा इंदौर में प्रिंसिपल हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 अगस्त 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे प्रेम दुबे निवासी क्षिप्रा उनके घर गंगानगर में आया। आरोपी घर के मेन गेट के ऊपर से लकड़ी का डंडा लेकर आंगन में कूद गया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि उसकी बच्ची को स्कूल से निकाल दिया गया है। 


विरोध करने पर आरोपी ने प्रिंसिपल और उनके पति से हाथापाई करते हुए थप्पड़, मुक्के एवं डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादिया की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 805/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 331(5) भारतीय दंड संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

गिरफ्तारी कार्रवाई -

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी आधार पर 29 अगस्त 2025 को आरोपी प्रेम दुबे पिता कामता प्रसाद दुबे उम्र 44 वर्ष निवासी बरलाई रोड, क्षिप्रा (इंदौर) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!