पुनासा क्षेत्र में विकास कार्यो का लिया जायजा किया कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल





पुनासा:- खंडवा जिले की विकासखण्ड पुनासा में कलेक्टर सुन्द्रियाल के द्वारा विभिन्न ग्रामों का दौरा कर वहां संचालित विकास कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम खुटलाकलां , अटूटखास , खोदवार , झिरन्या, मोहना व गोराडि़या जाकर वहां संचालित स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल देखें और वहां की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी उनके साथ थे। 

ग्राम मोहना में देखें स्कूल व अस्पताल

कलेक्टर सुन्द्रियाल ने ग्राम मोहना के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां की मध्यान्ह भोजन व्यवस्था देखीं। उन्होंने मध्यान्ह भोजन के पूर्व बच्चों के हाथ धोने के लिए एक हेण्डवॉष यूनिट स्कूल परिसर में स्थापित करने के निर्देष दिए। विद्यालय परिसर में कन्या प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन जर्जर स्थिति में उसे गिराकर उसके स्थान पर एक शेड लगवाने के निर्देष उन्होंने दिए तथा कहा कि इस शेड में बच्चें मध्यान्ह भोजन कर सकते है। उन्होंने स्कूल परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगवाने के लिए भी कहा। उन्होंने स्कूल परिसर के शौचालय की स्थिति को सुधारने के लिए भी प्राचार्य को निर्देष दिए। ग्राम मोहना में कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों के लिए वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी डॉ. गीत वर्मा से ली। उन्होंने अस्पताल में लेबर रूम की व्यवस्थाएं भी देखी तथा डॉक्टर वर्मा से कहा कि रोगी कल्याण समिति में उपलब्ध राषि से मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल का विकास कार्य कराते रहे। 

ग्राम खुटलाकलां में नवनिर्मित गौशाला का निरीक्षण किया 

कलेक्टर सुन्द्रियाल ने ग्राम खुटलाकलां में नवनिर्मित गौशाला देखी तथा वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में पंचायत सचिव से जानकारी ली। उन्होंने गौशाला में रह रहे पशुओं के लिए चारा, पानी व चारागाह की व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। कलेक्टर सुन्द्रियाल ने गौशाला में ही चारा रखने के लिए बनाए गए भूसा घर का जायजा भी लिया। ग्रामीणों ने इस दौरान उनसे गौशाला के बाहर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा का भी निरीक्षण किया तथा वहां बच्चों के लिए खेल मैदान, पेयजल व्यवस्था व शौचालय व्यवस्था का अवलोकन किया। 

ग्राम अटूटखास में नदी पुनर्जीवन के कार्य देखें

  ग्राम अटूटखास में कलेक्टर सुन्द्रियाल ने वॉटर शेड के कार्य भी देखें। जहां नदी पुनर्जीवन योजना के तहत पहाड़ी के आसपास सीपीटी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने परियोजना अधिकारी को पहाड़ी पर वर्षा ऋतु में पौधे लगाने के लिए अभी से उद्यानिकी व वन विभाग से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने ग्राम खुटलाकलां में आंगनवाड़ी केन्द्र देखा तथा कार्यकर्ता से बच्चों के पोषण आहार व टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खुटलाकला में महेश पिता गजानंद के खेत में मौसमी की फसल भी देखीं।  

गोराडि़या में मषरूम उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण, और मनोज के प्रयास की सराहना की

कलेक्टर सुन्द्रियाल ने ग्राम गोराडि़या में मनोज पिता माधव प्रधान द्वारा संचालित मषरूम उत्पादन इकाई को भी देखा तथा उसके प्रयास की सराहना की। इस दौरान मनोज ने कलेक्टर सुन्द्रियाल को बताया कि एक छोटे से कमरे में मात्र 5-6 हजार रू. लागत से वह लाखों रूपये कमा सकता है। मनोज ने बताया कि लगभग डेढ़ क्विंटल उत्पादन वह अभी तक कर चुका है।


 

 




 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय