भाजपा कार्यालय में पाटीदार करेंगें झंडावंदन

देवास- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार द्वारा सुबह 8ः30 बजे झंडावंदन किया जायेगा । भाजपा जिला महामंत्री फुलसिंह चावड़ा,  नरेन्द्र चौधरी, अनवर सिसोदिया ने इस अवसर पर पार्टी के समस्त जन प्रतिनिधिगण, जिला/मण्डल, मोर्चा, प्रकल्प, विभाग एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारीयों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की। उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता शंभु अग्रवाल ने दी 


Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?