हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास



 

बड़वाह:- द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बड़वाह प्रवीण शिवहरे ने आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ फॉण्टी, उम्र 28 वर्ष निवासी सनावद को राजू सेठ उर्फ राजेन्द्र नामदेव, निवासी सनावद की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास एवं 2000₹ के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अपर लोक अभियोजक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2014 को शाम 7:30 बजे राजू सेठ उर्फ राजेन्द्र अपने दोस्त महेश धाकड़, जितेंद्र चौहान, बाबा देवानी की आटा चक्की, सनावद पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ फॉण्टी ने आकर राजू सेठ को गालियां दी व एक थप्पड़ मार दिया। विवाद होने पर राजू सेठ वहां से एम. डी.जैन कॉलोनी तरफ भागा व आगे जाकर नीचे गिर गया, जिस पर आरोपी भी पीछे से गया और उसने एक बड़ा पत्थर उठाकर राजू को सिर पर मारा। राजू के दोस्तो के आने पर आरोपी वहां से भाग गया। राजू को उसके दोस्तों द्वारा अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!