संत रविदास जांगड़ा समाज का प्रांतीय सम्मेलन भोपाल में संपन्न




गत दिवस संत रविदास जांगड़ा समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन मध्यप्रदेश जांगड़ा महासभा भोपाल के तत्वाधान में छटवां प्रांतीय सम्मेलन मुक्ताकाश रविंद्र भवन में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह थे। विशिष्ट अतिथि अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग अपर मुख्यसचिव जे.एन. कांसोटिया थे। अध्यक्षता जांगड़ा समाज प्रदेश अध्यक्ष राजेश बांधेवाल ने की । अतिथियों द्वारा संत रविदास, बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों के स्वागत उपरांत समाज की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने जीवनसाथी के प्रति अपनी पसंद-नापसंद खुल कर बताई ।सम्मेलन में युवकों ने जहां पढ़ी-लिखी जीवनसंगिनी को पहली पसंद बताया वहीं युवतियों ने ऐसे जीवन साथी को अपनी पसंद बताया जो नशे जैसी बुराई से दूर रहे। समाज के लोगों ने समाज में कुरीतियों को दूर करने और समाज में एकजुटता लाने का संकल्प लिया। समाज के 216 युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया । प्रतिभाशाली 10वीं ,12वीं कक्षा में 80त्न से अधिक अंक लाने वाले 125 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जांगड़ा समाज के जिला कोषाध्यक्ष अंबाराम रैकवाल ने बताया कि सम्मेलन में जिले से वरिष्ठ समाजसेवी शिवचरण अंगोरिया एवं लीलाधर रलोती का शाल,श्रीफल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले से जिलाध्यक्ष (कार्यवाहक) संतोष बारोलिया के नेतृत्व में जिला कोषाध्यक्ष अंबाराम रैकवाल, जिलाउपाध्यक्ष नंदलाल हरियाले  ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम खेलवाल, डॉ विक्रम सिंह गदारिया, हरिनारायण रैकवाल, पूरणमल रैकवाल, विजेंद्र रलोती, कृपालसिंह रलोती,रवि टांटिया, महेश पालीवाल ,रेवाराम हरियाले, भगतराम हरियाले, मानसिंह अंगोरिया ,नारायणसिंह अंवलावदिया, बद्रीलाल रैकवाल,रामचंद्र मालवीय,दरियाव सिंह चौहान, नंदलाल बालोदिया, नरेंद्र अंगोरिया राजेंद्र बामनिया, शुभम बारोलिया आदि समाज जनों सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया। जानकारी जिला कोषाध्यक्ष अंबाराम रैकवाल ने दी।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय