हृदय घात से आकस्मिक निधन पर शिक्षक के परिजन हेतु जुटाई आर्थिक मदद


देवास । देवास के नजदीकी गांव केलोद निवासी शिक्षक राजेन्द्र चौधरी जो कि सन्नोद संकुल के ग्राम सुनवानी कराड शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ होकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का कार्य पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से कर रहे थे।अपनी शासकीय सेवा को उन्होंने निरन्तर  प्राथमिकता देते हुवे अच्छे कार्य किए जिससे सुनवानी कराड ग्राम के बच्चो ने जिला स्तर राज्य स्तर तक अपने विद्यालय एवं गुरुजनों का नाम रोशन किया है लेकिन अचानक ही श्री राजेन्द्र चौधरी जी  का देहांत हो गया,उनकी हृदय गति रुकने के कारण विगत दिनों उनका देहांत हो गया जबकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई व्याधि नहीं थी,न ही कभी किसी रोग ने उन्हें अपने आसक्त किया था फिर भी अचानक होने वाली इस घटना से सब स्तब्ध हो गए उनके अचानक देहांत से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षकों के परिजनों को एवं शिक्षक समाज को अचानक देहांत होने पर किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की जाती है,पेंशन के प्रावधान भी खतम किए जा चुके है,साथ ही परिजनों को अनुकपा नोकरी की पात्रता से भी वंचित किया जा रहा है, सरकार का कार्य करने के बाद भी अचानक दिवंगत होने वाले सरकारी कर्मचारियों की विभिन्न परेशानियों को देखते हुवे तत्काल सहायता हेतु देवास पुरानी पेंशन बहाली संघ के अध्यक्ष सहज सरकार द्वारा विगत समय से निरन्तर प्रयास किये जा रहे है कि समस्त विभागीय कर्मचारियों को सरकारी तौर पर अचानक देहांत हुआ होने पर यथायोग्य सहायता सरकार से प्राप्त हो।सरकार से मदद नहीं होने और अपने साथियों के अचानक दिवंगत होने से उनके परिजनों की सहायता हेतु अपने स्तर से ही श्री राजेन्द्र चौधरी के परिजनों की सहायता हेतु  देवास इंदौर,उज्जैन,राजगढ़, धार,शाजापुर,सीहोर,सहित देवास जिले के समस्त विकासखंड के शिक्षक साथियों से संपर्क किया एवं बत्तीस हजार पांच सौ रुपए एकत्र कर सहयोग राशि श्री राजेन्द्र चौधरी के पिता जी को सौंपते हुवे अपने साथी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।राशि एकत्रीकरण हेतु देवास शिक्षा जगत के डीपीसी राजीव सूर्यवंशी,राधेश्याम चौधरी, ईश्वर चौधरी,अजय सिंह गौड़,निर्दोष तिर्की,कोमल चौधरी,वर्षा नेगी,हंसा चौधरी,रागिनी श्रीवास्तव,अभिनव तिवारी,मनोहर चौधरी,तनुजा गेहलोत,दशरथ सिंह पटेल,संतोष वर्मा, भूपेंद्र सिसौदिया,संजय पालीवाल,संतोष मर्सकोले,सहित सैकड़ों साथियों ने आर्थिक मदद उपलब्ध करवाकर श्री राजेन्द्र चौधरी के परिजनों को दुःख की इस कठिन परिस्थिति में सहयोग प्रदान करने की मुहिम को इस उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाया की भविष्य में किसी भी प्रकार से किसी आकस्मिक घटना के कारण किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को दिवंगत होने की घटना होती है तो सरकार तत्काल सहायता के उपाय करते हुवे कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाए साथ ही परिजनों को पेंशन का लाभ,एवं परिवार से एक व्यक्ति को अनुकंपा नियुक्ति हेतु योग्य कार्यवाही करने की कार्यवाही सम्पन्न करे।जिला अध्यक्ष सहज सरकार ने बताया है कि कर्मचारियों के हित संरक्षण हेतु सदैव कार्य करते रहेंगे साथ ही कर्मचारियों के विरोध में निरन्तर सरकार द्वारा बनाए जा रहे नियम कानून को रोकने हेतु कर्मचारी साथियों के सहयोग से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।सरकारी नीतियां वर्तमान में आमजन एवं सरकारी कर्मचारियों के विरोध में निर्मित की जा रही है उन्हें रोकने हेतु मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल को पत्र लिखा जावेगा।एवं कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के प्रति न्याय की मांग की जावेगी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?