अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शाजापुर में प्रतिभावान महिलाओं का किया गया सम्मान

परिवार जनों के सहयोग से ही महिलाएं उन्नति कर आगे बढ़कर देश सेवा कर रही हैं





    



    

शाजापुर। अखिल भारतीय बलाई महासभा मध्य प्रदेश के तत्वधान में जिला इकाई शाजापुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला शक्ति सम्मान समारोह दुर्गा गार्डन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत देश की प्रथम महिला शिक्षिका राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जी एवं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन, अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर , युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह बामनिया, शाजापुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती दीपा डोडवे , शाजापुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम एल परमार , प्रदेश प्रभारी दीनदयाल सावनेर , राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यनारायण मालवीय , कमल चौहान वरिष्ठ समाजसेवी उज्जैन  , जयपुर  राजस्थान से पधारे राष्ट्रीय मुख्य सचिव एडवोकेट सीएम वर्मा , राष्ट्रीय कार्यालय सचिव ताराचंद बुनकर , जॉनी सरावता , प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक खींची मंदसौर , प्रदेश प्रवक्ता सुमित पलासिया सतवास , युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंदल , कार्यकारी युवा प्रदेश अध्यक्ष जीवन द्रविड़ , कार्यकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका मालवीय, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू मालवीय , भोपाल जिला अध्यक्ष विनय मालवीय , शाजापुर जिला अध्यक्ष नारायण सिंह मालवीय , हरदा शहर अध्यक्ष राजेश हिरवे , सीहोर जिला मीडिया प्रभारी, राम परमार इंदौर , कुंदन मालवीय देवास अजय सिसोदिया युवा शहर अध्यक्ष उज्जैन , मुकेश परमार तहसील अध्यक्ष नागदा , धर्मेंद्र परिहार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा की महिलाओं की प्रगति समाज की प्रगति को दर्शाती है बेटियों को बेटे से कम नहीं आंकना चाहिए बेटियों को शिक्षा और खेल की ओर अग्रेषित होना चाहिए । अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि हमारे देश की उन्नति में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है प्रथम शिक्षिका से लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री तक ने देश सेवा अपना पूरा जीवन का खापाया है l नारी आज के बदलते परिवेश में जिस तरह पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है वहां समाज के लिए एक गर्व और सराहना की बात है आज राजनीति , टेक्नोलॉजी, सुरक्षा , खेल, स्वास्थ्य , शिक्षा , गायन  ,आदि क्षेत्र में जहां-जहां महिलाओं ने हाथ आजमाया है वहां-वहां उन्हें कामयाबी ही मिली है , इतना सब होने के बाद भी वहां एक गृह लक्ष्मी के रूप में अपना स्थान बनाए हुए हैं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती दीपा डोडवे ने कहा बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें पुरुषों के बराबरी का हक अधिकार दिया है और कहां है नारी राष्ट्र की निर्माता है। हर नागरिक उसकी गोद में पढ़कर बढ़ता है नारी को जागृत किए बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं हकार्यक्रम में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास विभाग, खेल जगत एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली मातृशक्तियो को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन युवा प्रदेश प्रवक्ता अनिल मालवीय के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का आभार शाजापुर युवा जिला अध्यक्ष विजय कुलमियां के द्वारा माना गया ।



Comments

Popular posts from this blog

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...