पत्रकारों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी.......

जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए पत्रकारों ने किया सुंदर कांड का पाठ



देवास। पिछले दिनों हुए पत्रकारों के अपमान और अनदेखी के खिलाफ देवास में पत्रकारों का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ प्रेस क्लब, युवा प्रेस क्लब सहित सभी पत्रकार संगठन और शहर के सभी पत्रकार एक जुट हैं और अपना आंदोलन अनवरत जारी रखे हुए हैं। पत्रकारों ने प्रशासन की खबरें और कवरेज का बहिष्कार कर रखा है। पत्रकारों ने तिरंगा अभियान, हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा तथा आजादी के अमृत महोत्सव जैसे राष्ट्रीयता के मुद्दे को कवरेज करने का निर्णय लेते हुए सिर्फ इन कार्यक्रमों को कवरेज किया है और करते रहेंगे। प्रशासन के खिलाफ अपने आंदोलन में पत्रकारों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर काम किया था वहीं शनिवार को जवेरी श्री राम मंदिर में प्रशासनिक अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का आयोजन किया। 



चार दिन पूर्व निगम सभापति चुनाव में कवरेज के लिए जिला प्रशासन ने मीडियाकर्मियों के साथ पक्षपातपूर्ण रैवया अपनाकर उन्हें बलपूर्वक रोक दिया था। साथ ही कुछ हठकर्मी अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए देश के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का पूरा प्रयास किया। समस्त मीडियाकर्मियों ने जिला प्रशासन के अधिकारी जो निर्वाचन कार्य में उपस्थित थे, उन्हें इस बात से अवगत कराया गया। लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों की नहीं सुनी और उनकी घोर उपेक्षा की थी। इसके बाद समस्त मीडियाकर्मियों ने जिला प्रशासन की समस्त खबरों का बहिष्कार किया था। इसके बाद समस्त पत्रकार साथी जिला प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इसी के चलते शुक्रवार को सभी पत्रकार साथियों ने धरना स्थल पर काली पट्टी बांध कर विरोध किया था। 


शनिवार को एमजी रोड़ स्थित जवेरी मंदिर में बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय दोहराते हुए हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का आयोजन किया। सुंदर कांड का आयोजन कर पत्रकारों ने प्रशासन के अधिकारियों को सद्बुद्धि के लिए भगवान श्री राम और हनुमान से प्रार्थना की है। इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मिश्रा ने बताया कि शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में निकली तिरंगा यात्रा का सभ्ी पत्रकारा साथियों ने कवरेज किया है, साथ ही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को भी मीडिया पूरा समर्थन दे रही है। लेकिन ना तो जिला प्रशासनिक अधिकारियों का नाम प्रकाशित किया जाएगा ना ही उनका फोटो लगाया जाएगा। 


Comments

Popular posts from this blog

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...