चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक का पैर फिसला, मौके पर मौत !



सीहोर - दोपहर के समय भोपाल से दहोड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आने से युवक कि मौत हो गई। इस घटना पचामा रेलवे स्टेशन की है। जानकारी अनुसार मनोज पिता रमेशचंद्र 21 वर्ष निवासी लालपुरा अपने दोस्तों के साथ मथुरा लौट रहा था। दोपहर 1.15 बजे जब वह भोपाल-दाहोद ट्रेन से पचामा पंहुचा तो पानी पीने के लिए निचे उतर गया था। इसके बाद ट्रेन चलने लगी तो दौड़ते हुए वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया।घटना के बाद लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब 15 मिनट दाहोद पचामा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। युवक को उसी ट्रेन में लेकर उसके दोनों दोस्त सीहोर स्टेशन पहुंचे। जहां सूचना मिलने पर मंडी थाने की 108 से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मनोज की कमर व पैर पर से ट्रेन का पहिया निकल गया, जिसे पचामा से सीहोर लाते समय ट्रेन में ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में डाक्टर ने युवक की मौत की पुष्टि की। वहीं हादसे के बाद आरपीएफ, जीआरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया