द इन्फेंट्री मैराथन सम्पन्न, 11 हिन्द फौज सैनिक रहे विजेता।




भारत सगार न्यूज/देवास। द इन्फेंट्री मैराथन रविवार को हुई। जिसमें 11 हिन्द फौज सैनिक विजेता रहे। कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इन्फेंट्री मैराथन में 5किमी,10किमी एवं 21किमी रेस हुई। जिसमें अलग-अलग कैटिगरी में हिन्द फौज सैनिकों एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडियों ने हिस्सा लेते हुए 11 पुरूस्कार जीतकर नाम रोशन किया। 


विजेता खिलाडिय़ों को नगद राशि एवं साईकल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाडिय़ों में आयु  50 से उपर 10 किमी प्रथम अनोखी लाल, 29 से 39 में 10 किमी में प्रथम श्रीजा अग्रवाल, 5 किमी  द्वितीया राधा शुक्ला, 18 से 29 में 21 किमी द्वितीया तनु गवातीय, 10किमी द्वितीया अनिता वसुनिया, 5 किमी प्रथम मोनिका डोंगरे, द्वितीया सलोनी मालविया, 10 से 18 में 5 किमी प्रथम मुस्कान राजपूत, द्वितीया लक्ष्मी पर्वत, 10 वर्ष से कम प्रथम बकिला यशस्वी गोस्वामी, बालक द्वितीय नित्य गिरी शामिल है। 



सभी विजेता खिलाडिय़ों को देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं हिन्द फौज सैनिक सुरेश शर्मा, मीना राव, दिपिका बोरीवाल, सीमा गिरी, रीना पटेल, मेघना पुरोहित, नालिनि कालेलकर, श्रजनीका लोखंडे, मनोज पटेल, कुमेर सिंग वर्मा, ललित द्विवेदी, रवि अग्रवाल, विकास गिरी, डॉ. मायाराम चौहान, हितेश कारपेनटर, प्रवीण पवार आदि पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन