मिट्टी के गणेश बना रहे बच्चे धर्म और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर है- सांसद सोलंकी

-सांसद ने किया मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का निरीक्षण



भारत सागर न्यूज/देवास। जेम्स एकेडमी विद्यालय उज्जैन रोड इटावा में आदित्य दुबे द्वारा चलाई जा रही मिट्टी के गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का देवास शाजापुर लोकसभा के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सांसद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके द्वारा तैयार की जा रही प्रतिमाओं का निरीक्षण भी किया एवं सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा किया जा रहा था यह कार्य धर्म और पर्यावरण संवरक्षण की दिशा में मिल का पत्थर है। आप सभी लोग मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण कर पर्यावरण की रक्षा करने हेतु अपना योगदान दे रहे हैं। इतनी कम उम्र में आप सभी के द्वारा किया जा रही है कार्य प्रशंसनीय है।





 साथ ही सांसद ने वहां पर सभी बच्चों के साथ मिट्टी की गणेश जी के प्रतिमा का निर्माण भी किया उनके साथ पार्षद अजय तोमर, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद गोपाल खत्री, संस्था देववासिनी के महेश चौहान, मनीष जैन, शंभू अग्रवाल, दुर्गेश खींची, लक्की मक्कड़ मितेश रघुवंशी, कृष्णा पटवा, बहादुर पीताम्बर ने भी गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा का निर्माण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ऋचा दुबे ने सभी का स्वागत किया व आभार माना। इस अवसर पर मानसी चौहान, आद्या दुबे, सूरज चौहान, कीर्ति जायसवाल, हर्षिका सोलंकी श्वेता सोलंकी, आर्यमन दुबे, अभिषेक पवार, चिराग चौहान, कार्तिक पाठक, राज जायसवाल, प्राची पवार, भावना जरिया, दिव्यांश बोराडे , आरुषि मालवीय, कामना चौहान, विराट मालवीय सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग