किराना व्यापारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार
भारत सागर न्यूज/देवास। किराना व्यापारी एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। परार्मशदाता दुर्गेश अग्रवाल की अनुशंसा पर एसो. संवरक्षक राकेश गुप्ता और अध्यक्ष मनोज संघवी ने संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में संयोजक अतुल पटेल, संजय हेतावल, प्रेम पंजवानी, मार्गदर्शक सी.एल. शर्मा, अशोक लखमानी, प्रितेश जैन, सचिव दिलीप पंजवानी, उपाध्यक्ष पियुष पोरवाल, दिलीप चावला, कोषाध्यक्ष दीपक सिघंल, महामंत्री पंकज अग्रवाल,
सुनील तलरेजा, सह. सचिव कपिल कौशल, संगठन मंत्री जगदीश कुमावत, नितिन विजयवर्गीय, सौरभ माहेश्वरी, मिडिया प्रभारी नितिन पेटल, उत्सवमंत्री हीरानंन्द राजपाल, विजय झंवर, राजेश अग्रवाल, प्रचार मंत्री आकाश पोरवाल, कार्यकरणी सदस्य धर्मेन्द्र नागर, आशीष जैन, पपरेश चावला, विक्की तलरेजा, केयुर पेटल को नियुक्त किया गया। सभी नवीन पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी।
इसे भी पढ़ें - नौ दिन नो कार से होगा वायु गुणवत्ता मे सुधार
Comments
Post a Comment