श्री राम मंदिर के नाम की शासकीय भूमि पर कब्जा, मामला जनसुनवाई तक पहुंचा
भारत सागर न्यूज/देवास। मंदिर के नाम पर जमीन पर कब्जे का एक मामला प्रकाश में आया है जहां कलेक्टर के अधीन शासकीय भूमि जो कि श्री राम मंदिर के नाम से है और रास्ता भी है जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा रखा है। लेकिन विडंबना यह है कि कब्जा हटाने के आदेश भी हो चुके है, फिर भी कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। अब शासकीय भूमि से शीघ्र कब्जा हटाए जाने की मांग को लेकर ग्राम सिया निवासी मंगल सिंह चौहान,अर्जुन, सहित ग्राम सिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत की। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे एनएच3 पर हमारे घर के आगे श्री राम मंदिर भूमि शासकीय भूमि है, जो की कलेक्टर अधीन है। जमीन पर हमारा रास्ता है, लेकिन जानोलिया परिवार व अन्य दो लोग शिवशंकर जनोलिया और संतोष पिता हजारीलाल दोनों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणजन इसका विरोध करते है तो गाली गलौज करते हैं। पिछले दिनों भी तहसीलदार मैडम के आदेश से वहां पर सीएसपी साहब की पूरी टीम व तहसीलदार मैडम की टीम मौके पर आई थी, लेकिन कब्जाधारियों ने कब्जा नहीं हटाने दिया। कब्जा हटाने का आदेश जारी भी हो चुका है, लेकिन इनके लोगों के द्वारा कब्जा नही हटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब आदेश पारित हो चुका है, फिर भी अभी तक कार्यवाही क्यों नही की गई। शासकीय भूमि पर 70 सालों से नाली थी। संतोष पिता हजारीलाल ने कब्जा कर नाली बंद कर दी है। कब्जा होने के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी घुस रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र ही ओदश का पालन कराया जाए और कब्जा हटाया जाए। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment