नील गायों के आतंक से परेशान किसान, फसलें हो रहीं बर्बाद, ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम पंचायत लिंबोदा के किसानों के लिए फसल उगाना अब किसी चुनौती से कम नहीं रहा। जंगली जानवरों, खासकर नील गायों के बड़े-बड़े झुंड खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इससे किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं और उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई।
किसानों का कहना है, कि नील गायों का झुंड रात में और कई बार दिन में भी खेतों में घुस जाता है। वह सोयाबीन, गेहूं, चना और अन्य फसलों को खाकर और कुचलकर बर्बाद कर देती हैं। कई किसान कर्ज लेकर खेती कर रहे हैं, लेकिन जब फसल ही नहीं बचेगी तो वे अपनी आर्थिक स्थिति कैसे सुधारेंगे।
पहले भी कर चुके शिकायत-
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इसके बाद वन विभाग से फोन भी आया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब किसानों को डर है कि अगर जल्द ही कोई हल नहीं निकला तो उनकी मेहनत बेकार चली जाएगी और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।
क्या कहते हैं किसान-
किसानों का कहना है कि हम रातभर जागकर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं, लेकिन नील गायों का झुंड बहुत बड़ा होता है, जिससे उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। हम चाहते हैं कि प्रशासन कोई समाधान निकाले, ताकि हमारी फसलें सुरक्षित रह सकें। हमारे पास इतने संसाधन नहीं हैं कि हर समय खेतों की रखवाली कर सकें।
ग्रामीणों की मांग –
- नील गायों को जंगलों में शिफ्ट किया जाए।
- किसानों को मुआवजा दिया जाए।
Comments
Post a Comment