Posts

Showing posts with the label Khandwa

आँगन में खेलते -खेलते बच्ची पानी के टब मे गिरी : बच्ची की मौत !

Image
खंडवा - एक मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई । पानी की टंकी में डूबने से मौत होने की बात सामने आई है । परिजनों ने बच्ची को अस्पताल लेकर पहुचे तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया । यह  मामले में थाना खालवा क्षेत्र के गाँव सावलीखेडा का है । यह घटना रविवार शाम को 5 बजे की है । पुलिस के अनुसार गाँव सावलीखेड़ा राशी पिता कैलाश को शाम 6 बजे खालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया । यहाँ  डॉक्टरों  ने चेक किया और बालिका को मृत घोषित कर दिया । पुलिस की  पूछताछ में बच्ची की माँ ने बताया कि वह अपने कामो में व्यस्त थी । उस समय बच्ची आँगन में खेल रही थी ।आँगन में पानी का टब रखा हुआ था । वह खेलते-खेलते वहा पहुच गई और कुछ देर बाद मैंने देखा तो वह उलटे पैर टंकी में गिरी हुई थी । परिवार वालो की सहायता से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया । बच्ची कैलाश महाराष्ट्र में मजदूरी करते है ।  इस खबर को पढ़े -  बाइक चालक को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी, मौके पर मौत ! इस खबर को पढ़े -  व्यापम परीक्षा में हजारों रुपये में बैठे थे फर्जी परीक्षार्थी ! मुन्नाभाइयों को जेल ..!

तरबूज से भरा आयशर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया : पेट्रोल पंप के सामने हादसा हुआ !

Image
खंडवा - शहर में एक तरबूज से भरा आयशर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। आयशर वाहन में तरबूज भरे हुवे थे जो पलटी खा गया । आयशर पलटने से सारे तरबूज सड़क पर बिखर गये । यह हादसा हुआ उसके मौके पर एम्बुलेंस पहुची ।  आयशर के ड्राइवर व हेल्पर की हालत स्थिर है । यह घटना पंधाना रोड पर भाटिया पेट्रोल पंप के पास की है । रात के समय 9 बजे आयशर वाहन सिरपुर के आसपास से तरबूज भरकर आ रहा था । वाहन भोपाल की और जा रहा था । उसी के बीच भाटिया पेट्रोल पम्प के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया ।  वाहन  अनियंत्रित होने से डिवाइडर पर चडा और पलटी खा गया । इस हादसे की वजह से सरे तरबूज बिखर गये ।  इस खबर को पढ़े -  प्रेस क्लब देवास ने मनाई अंबेडकर जी 132वीं जयंती ! इस खबर को पढ़े -  लाडली बहना के लिए ई- केवायसी करवाकर लौट रही थी तीन महिलाए : कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल !

खेत से लौट रहे मामा-भांजे को डंपर ने टक्कर मारी : भांजे की मौत !

Image
खंडवा - शहर के मुंदी में शाम के समय एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 14 के बच्चे की मौत हो गई। डंपर की टक्कर से बच्चे की मौत हुई है। घटना मुंदी थाना क्षेत्र के गाँव जलकुआं की है। गुरूवार देर शाम 6 बजे के आस-पास यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार मामा-भांजे खेत से अपने घर की जा रहे थे। यह उसी दौरान हुआ। थाना प्रभारी विनोद नागर के अनुसार जलकुआं गाँव कि यह घटना है। अस्पताल से सुचना मिली है कि 14 वर्ष के आनंद पिता बबलू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गाँव वालो का कहना है कि उन्हें तेज रफ़्तार से आ रहे डंपर ने मार दी। गांव वालों ने डंपर की पहचान कर ली गई है। परिजन की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। इस खबर को पढ़े -  सादगीपूर्ण तरीके से देव दर्शन कर मनाया सांसद सोलंकी ने अपना जन्मदिन ! इस खबर को पढ़े -  पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न !

नदी में नहाने गए दो बच्चो की डूबने से मौत !

Image
  खंडवा - शहर के रामनगर क्षेत्र में दो बच्चे नदी के किनारे नहाने गए थे। वहा नहाते समय दोनो बच्चो कि मौत हो गई।दोनों अपने एक दोस्त के साथ नदी में नहा रहे थे। करीब 12 फिट गहरे कुंड में डूबने से मौत हुई। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गोविंद नगर निवासी 12 वर्षीय कार्तिक उर्फ कान्हा पिता राजेश पांचोरे और 10 वर्षीय गौरव उर्फ अनमोल पिता केदार अपने एक हमउम्र दोस्त के साथ रामनगर के पीछे आबना नदी की किनारे बने कुंड में नहा रहे थे। नहाते समय कार्तिक और गौरव गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। यह देख उनसे कुछ दूर पर तैर रहा दोस्त पानी से निकलकर बाहर आया। उसने घर आकर लोगों को बताया की कार्तिक ओर गौरव डूब रहे हैं।  इसके बाद लोग उन्हें बचाने के लिए नदी पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों कुंड में समा गए। पुलिस ने गोताखोर और तैराक की मदद स्व दोनों के शव बाहर निकलवाए। कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।   इस खबर को पढ़े - हैल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य जुटे तैयारी में, 9 अप्रैल को

लापता युवक की कुएं में मिली लाश : किसान का इकलौता बेटा था, गांव में परचरी पुराण सुनी फिर घर नहीं लौटा !

Image
खंडवा - जिले में एक युवक गायब हो गया । गायब हुए परिवार के लोगो ने पुलिस थाने में जाकर गुमशुदगी सुचना दी । गायब हुए युवक कि लाश उसी के खेत में बने कुए से मिली । 18 वर्ष के युवक की मौत के कारण अज्ञात है । वह गाँव में चल रही परचरी पुराण में शामिल होने गया था । लेकिन बाद में घर नही पंहुचा । पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दिया । यह घटना  छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के गांव बडियाग्यासुर की है । पुलिस के अनुसार मृतक गोपाल सिंह 30 मार्च को गाँव में स्थित आश्रम पर चल रही परचरी पुराण में शामिल होने गया था । उस समय मृतक का पूरा परिवार परचरी में था । लेकिन दोपहर बाद परचरी खत्म  होते हुए गांव वाले अपने घर चले गए।  गोपाल के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर पिता बिसनसिंह राजपूत ने तलाश की। उसके दोस्तों से जानकारी ली] लेकिन कहीं कुछ पता नही चला।शुक्रवार दोपहर को पुलिस थाना छैगांवमाखन पर बेटे गोपाल राजपूत की गुमशुदगी दर्ज कराई और रिश्तेदारों सहित खंडवा और आसपास ढूंढ़ने निकल गए।  बेटे गोपाल को तलाश रहे थे कि गांव से सूचना आई कि उसकी लाश खेत पर बने कुएं में मिली है। उस कुएं पर रात के समय भी पि

उल्टी के लिए बस की खिड़की से गर्दन बाहर निकाली, ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका की मौत !

Image
  खंडवा -  तबियत ख़राब होने पर बालिका ने बस से गर्दन बाहर निकाली तो ट्रक की चपेट में आ गई । मामला यह था कि 8 वर्षीय बालिका को  उल्टी  हो रही थी इस वजह से उसने बस से अपनी गर्दन बाहर निकाली तो तेज रफ़्तार में ट्रक आया और बालिका कि गर्दन उडा ले गया । इस हादसे में उसकी मौत हो गई I यह घटना से परिवार वाले आक्रोशित हुवे और बस में तोड़ फोड़ कर दी I परिवार ने कहा कि बस ड्राईवर लापरवाही से बस चला रहा था । इसी वजह से यह हादसा हुआ ।  यह घटना 20 मार्च 8:30  छैगांव  माखन थाना क्षेत्र की है ।  सिंगोट निवासी 8 वर्षीय  राजकुमारी पुत्री चीकू  अपनी मौसी के साथ बस में इंदौर तेजाजी नगर से खंडवा के लिए बस में सवार हुई थी I बालिका के अन्य रिश्तेदार भी बस में थे I चीकू कि मौसी का कहना है कि बस ड्राईवर लापरवाही से बस को चला रहा था ।  चीकू को  उल्टी आ रही थी तो उसने खिड़की से गर्दन बाहर निकली तभी ट्रक ने उसकी गर्दन को अपनी चपेट में लिया ।  जिसे चीकू कि मौके पर मौत हो गई I यह घटना होने के बाद रिश्तेदार को फ़ोन लगाकर पूरी घटना बताई ।   कुछ ही देर में खंडवा में रहने वाले परिवार के लोग पदम नगर थाने के सामने जाकर खड़े हो

सड़क पर तेंदुआ मरा हुआ मिला !

Image
  खंडवा -  जिले में मंगलवार की रात एक तेंदुए की मौत हो गई। वह सड़क पर मृत मिला, उसका ओंकारेश्वर के पास पीएम कर दिया गया। सीसीएफ श्री राय व डीएफओ देवांशु शेखर की निगरानी में तेंदुए का पीएम हुआ। इसके बाद ही पता चलेगा कि तेंदुए की मौत एक्सीडेंट में हुई या कोई और वजह थी। फिलहाल बताया गया कि हाईवे क्रास करने के दौरान यह हादसा हो गया। दरअसल, सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी गांव के पास एक तेंदुए को लहूलुहान हालत में पड़ा था। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मध्यप्रदेश में तेंदुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खंडवा जिले में मंगलवार की रात सड़क एक्सीडेंट में एक तेंदुए की मौत हो गई। बताया गया कि हाईवे क्रॉस करने के दौरान यह हादसा हो गया। इसी तरह खालवा क्षेत्र के जाईबाई जंगल में मंगलवार देर रात वन विभाग के अधिकारियों को एक तेंदुआ दिखा। यह तेंदुआ वयस्क है। एसडीओ वन उत्पादन श्री खराड़ी ने बताया कि वे जंगल में गश्त के दौरान थे। इसी बीच जंगल में हलचल हुुई। वे आगे

Video- सगे भाई ने बदमाशों के साथ अपने ही घर में की लूट, परिवार को पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख !

Image
सगे भाई ने बदमाशों के साथ मिलकर अपने ही घर में की लूट,  पूरे परिवार को लाठी डंडो से पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख ! घटना के दौरान 80 वर्षीय माँ से भी की मारपीट ! बड़वाह ब्लॉक के ग्राम छोटी कोदबार की घटना भारत सागर न्यूज, लोकेन्द्र परिहार, बड़वाह। बलवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम छोटी कोदबार में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक किसान के घर उसके ही छोटे भाई ने पांच-छह बदमाशों के साथ घुसकर परिवार को लाठी-डंडो से पीटा। जानकारी अनुसार कैंसर पीड़ित 80 साल की बुजुर्ग माँ, भाभी, चार छोटे भतीजों एवं भतीजियां को भी नही बख्शा। बेतहाशा पिटाई के बाद बंदूक की नोक पर करीब 1 लाख की लूट भी की। घटना की जानकारी लगने पर बलवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह परिवार के चार सदस्यों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर आया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 40 वर्षीय पीड़ित किशन पिता दरजी सोलंकी ने बताया कि रविवार रात करीब एक बजे पांच-छह लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। बिना कुछ बोले मारना शुरू कर दिया। बदमाशों ने किसान को लकड़ी के खम्बे पर बाँध दिया और लाठी से पैर और सीने पर वार करने लगे। इसके बाद बदमाश अंदर घुसे घर में पत्नि आशा

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिएकॉमर्स प्लेीटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

Image
• लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक करने वाले उपभोक्ताोओं को गैलैक्सीक S22 स्मा र्टफोंस पर प्री-बुक ऑफर्स के अलावा रोमांचक बेनेफि‍ट्स और एक्सवक्लूकसिव लि‍मिटेड पीरियड ऑफर्स भ

दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव

Image
बड़वाह। नर्मदा के उत्तर तट स्थित नावघाटखेड़ी स्थित दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान का जन्मोत्सव 21फरवरी सोमवार को आश्रम परिसर मे बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है|आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया कि श्री श्री 1008 रामेश्वर दयाल अर्थात छोटे सरकार साहब के सानिध्य मे श्री श्री 1008 छोटे दादाजी हरिहरानन्द हरि हर भोले भगवान जी महाराज सरकार का 21फरवरी सोमवार को जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा।एक दिन पूर्व 20 फरवरी रविवार दोपहर 2 बजे से भजलों दादाजी का नाम भजलों श्री हरिहर जी का जाप 24 घण्टे तक भक्तो के द्वारा शुरू किया जा रहा है।21 फरवरी को सुबह ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से दादाजी महाराज की चरण पादुकाओं का अभिषेक व 101 दीपों से महाआरती की जाएगी।इसके बाद प्रसादी का वितरण होगा|रविवार दोपहर आश्रम परिसर मे संत महात्माओ ब्राह्मणो को भक्तो द्वारा तिलक लगाकर आगवानी की| छोटे दादाजी हरिहर हरिहरानन्द भोले भगवान के जन्मोत्सव मे अनेक प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुंचे आश्रम के भक्त बिट्टू बबुटा प्रणय गावशिन्दे ने बताया किश्रीश्

हनुमंतिया में "उड़नखटौले" का लुत्फ उठा सकेंगे अब पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही भी जारी ....

Image
   शाहरुख मंसुरी मुंदी  मिनी गोवा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हनुमंतिया पर्यटक स्थल पर अब पर्यटक 4999 रुपए की राशि जमा करा कर 15 किलोमीटर की हवाई यात्रा 10 मिनट में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी कर सकेंगे । हनुमंतिया में जल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शीघ्र ही इस पर्यटक स्थल पर पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सुंदर टापू का अवलोकन कर सकेंगे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गुरुवार को वर्चुअल के माध्यम से जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने हनुमंतिया में हेलीकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया हनुमंतिया मेंसास्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के डायरेक्टर सचिन तोमर व स्टाफ द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हेलीकॉप्टर का हेलीपैड का पूजन भी किया गया शाम हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी शुक्रवार से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी हेलीकॉप्टर में एक समय में 6 लोग बैठ सकेंगे जल महोत्सव में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर एक सुंदर टापू का लुफ्त उठा रहे हैं प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिलेवासियों

शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, एक लाख रूपए से ज्यादा का हुआ नुकसान......

Image
किराना व कटलरी का सामान जलकर हुआ खाक खण्डवा। मुंदी नहर के वल्लभनगर वार्ड तीन में खण्डवा रोड़ के नजदीक प्रतापसिंह राजपूत की किराना कटलरी दुकान में बीती रात करीब 10 से 11 बजे दरमियान शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान धुंए और आग गुबार से डूब गई। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर पहुंचा लेकिन दुकान में रखा पूरा सामान धू-धूकर जल गया। आगजनी के कारण किराना कटलरी सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। दुकान संचालक प्रतापसिंह ने बताया कि वो घर पर अकेले थे शार्ट सर्किट से आग लगी है। मकान के आगे दुकान बनी है आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होने मोहल्ले के लोगो को सूचना दी मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए थे।  प्रतापसिंह ने बताया कि फायर फायटर को फोन लगाया तो उनका कहना था कि अभी हम पानी भर कर ला रहे हैं। 1 घंटे बाद मौके पर फायर फाइटर पहुंची  पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरा दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि प्रतापसिंह का परिवार विवाह समारोह में बाहर गया था रात को ही प्रतापसिंह घर लौटे थे। प्रतापसिंह के

नवनिर्मित कालोनी का पानी जमा हो रहा है पुलिया के पास, रहवासी सडांस से परेशान !

Image
सीएमओ को की लिखित शिकायत, बहाव को सुगम बनाने के निर्देश देने की मांग   शाहरुख मंसुरी, मूंदी   वार्ड तीन वल्लभनगर के निवासी इन दिनो गन्दे पानी की जमाव और उत्पन्न सडांध से परेशान है । वल्लभ नगर के लोगो ने सीएमओ नगर परिषद मूंदी को लिखित शिकायत पेश की है । इसमे कहा गया कि बालाजी ग्रीन और बालाजी रेसीडेंसी कालोनी के निस्तार का पानी कालोनाईजर ने खण्डवा रोड वल्लभनगर की पुलिया के पास लाकर छोड दिया है पुलिया के पास नाले मे मलबा जमा हो जाने से गन्दे पानी का बहाव नही हो रहा है । जलजमाव से सडांध उत्पन्न हो रही है । वल्लभनगर के रहवासीयो ने बताया कि इससे काफी परेशानी हो रही है वही बीमारियो के फैलने की आशंका है । वार्ड के करीमचाचा, राजेश, संगीताबाई, कंचनबाई रूबिनाबी, कविताबाई, सहित अन्य लोगो ने मांग की है कि गन्दे पानी के बहाव को  सुगम बनाने हेतु   नागमोतिया नाले तक पानी की निकासी की व्यवस्था करने हेतु कालोनाईजर को निर्देश प्रदान किये जावे ।  इस सम्बन्ध मे नगर परिषद मूंदी के स्वच्छता प्रभारी माखनलाल कानूगो ने कहा कि बहाव को सुगम बनाने हेतु कालोनाईजर को भी निर्देश देंगे साथ ही जलजमाव से हो रही गन्दगी क

3 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर परिषद मूंदी मे जश्न, गारबेज फ्री सिटी के लिए मिला था पुरुस्कार ... Garbage Free City 3 Star Ranking Mundi

Image
मुंदी से शाहरुख  मंसुरी की रिपोर्ट खण्डवा जिले के मूंदी नगर परिषद को गारबेज फ्री सिटी के रूप मे दिल्ली के विज्ञान भवन मे पुरस्कार मिलने के अलावा 25 हजार की जनसंख्या वाले निकाय में थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर नगर परिषद मूंदी मे जश्न मनाया गया। आयोजित समारोह मे विधायक नारायण पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल सहित आमंत्रित अतिथियों ने नगर के स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करते हुये उन्हे सम्मान पत्र प्रदान किये। समारोह मे एसडीएम सीएस सोलंकी, भाजपा जिला महामंत्री अरूणसिह मुन्ना, सूरजपालसिह सोलंकी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र खडायते , विरेन्द्र चन्द्रवंशी, मदन पटेल, सुभाष राठौर , चैतराम नायक, नगर अध्यक्ष अमित खनूजा आदि अतिथि बतौर मौजूद थे ।  समारोह मे मांधाता विधायक नारायण भाई पटेल ने कोविडकाल की चुनौतियो के बीच स्वच्छता मे अव्वल स्थान प्राप्त करने पर नगर परिषद के प्रशासक एवं एसडीएम सीएस सोंलंकी, सीएमओ संजय गीते, उनकी स्वच्छता टीम को बधाई दी। पुलिस प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग को एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ को स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसेडर  शिक्षिका नसीम आरा शेख को भी  सम्मान पत्र  देकर सम्मानित क

पावर जनरेटिग कंपनी दोगालिया के एस.ई. श्री गफुर रहमान की सेवानिवृति पर दी भावभीनी बिदाई

Image
मुंदी से शाहरुख मंसुरी की रिपोर्ट भारत सागर, खण्डवा।  जिले की सिंगाजी पावर जनरेटिग कंपनी दोगालिया की एडमिन बिल्डिग में एस. ई. श्री गफूर  रहमान की सेवानिवृति पर  स्टाफ ने भावभीनी बिदाई दी । उनका फूलमालाओं व गुलदस्तों व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। बिदाई समारोह पर पावर प्लान्ट के मुख्य अभियंता श्री ए.के. शर्मा ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया ।  33 सालों से लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें अनुकरणीय बताया। सहज सरल और मिलनसार व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल में टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया।  इस अवसर पर दोगालिया स्थित आफिस एडमिन बिल्डिग पर स्टाफ के श्री आर.पी. पान्डे, श्री एस.के. अय्यर, श्री आर.के. खेमरिया, श्री एम.एल. पटेल, श्री अहिरवार सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। श्री आर.के.खेमरिया ने गाने की महफिल सजाकर विदाई समारोह को यादगार बनाया। श्री एम.एल.पटेल ने श्री ए.आर.रहमान के व्यक्तित्व, कार्यकुशलता व कार्यकाल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि श्री ए.आर. रहमान की छवि बेदाग रही है। इन्होने अन्य पावर प्लान्टो सहित पावर प्लान्ट दोगालिय

लद्दाख सीमा पर डयूटी के लिये रवाना हुये फौजी स्वागत ... Indian army | Ladakh

Image
शाहरुख मंसुरी मूंदी मूंदी के निकट स्थित ग्राम बांगरदा के निवासी धर्मेन्द्रसिह देश की सेना में नायब सूबेदार पद पर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है । वे एक माह के अवकाश के बाद लददाख सीमा पर डयूटी के लिये रवाना हुये । इस बात की जानकारी मिलने पर नागरिकों ने उनका मूंदी बस स्टेण्ड पर स्वागत किया । यहां फौजी धर्मेन्द्र सिह का पुष्पाहार से स्वागत करते हुये भारत माता का जयघोष भी किया गया । नायब सूबेदार 16 साल की सेवा पूर्ण कर चुके है। वे देश की अलग-अलग सीमाआें पर सजग प्रहरी की भूमिका का निर्वहन कर चुके है । इस दौरान धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि देश की सेना में शामिल होने का उनका सपना था, इस कारण उन्हांने मेहनत कर सपने को पूरा किया । नायब सूबेदार धर्मेन्द्रसिह ने बताया कि सेना मे ज्वाईन होने के पाचं साल बाद उनके एक पैर मे मेघालय सीमा पर दुश्मनों की गोली लगी थी लेकिन सेना के अस्पताल मे उनका बढ़िया उपचार हुआ और वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर देश सेवा मे लगे है। धर्मेन्द्रसिह ने कहा कि मेरा युवाओ को संदेश है कि खुद को और देश को इतना मजबूत बनाओ कि दुश्मन देशों के इरादे नेस्तनाबूद हो जाये । इस दौरान नानूराम माण

मूंदी को दिल्ली के विज्ञान भवन मे मिला सम्मान, कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश मे मिला पहला स्थान

Image
मूंदी को दिल्ली के विज्ञान भवन मे मिला सम्मान,  कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश मे मिला पहला स्थान  हनुवंतिया मे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने मूदी नगर परिषद को दी बधाई  25000की आबादी वाले शहर मे बनाया अव्वल स्थान  मूंदी शाहरुख मंसुरी मूंदी नगर परिषद को कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे आज सम्मानित किया गया है । यह सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह नगर परिषद मूंदी के प्रशासक एवं एसडीएम पुनासा श्री सीएस सोलंकी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मूंदी श्री संजय गीते ने प्राप्त किया है इससे मूंदी नगर का सम्मान देश की राजधानी मे बढा है । यहां देश भर के नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी सम्मान के​ लिये एकत्रित हुये थे ।  मुख्यमंत्री ने दी बधाई  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान आज शनिवार को हनुवंतिया पर्यटन स्थल पहुचे थे उन्होने 6ठे जल महोत्सव का शुभारभ किया है उन्होने यहां भाषण देते हुये मंच से इन्दौर को लगातार पांचवी बार देश मे स्वच्छता के मामले मे पहला पुरस्कार मिलने पर इन्दौर शहर को बधाई दी वही खण्डवा जिले की मूंदी नगर परिषद को भी उन्होने बधाई दी सी

कई पुलिसकमियों के स्थानांतरण पर थाने में हुआ बिदाई समारोह .... MP Police | the farewell | Mundi-khandwa News|

Image
थाना स्टाफ के स्थानान्तरित कर्मचारियो को दी बिदाई मूंदी थाने पर सम्पन्न हुआ बिदाई समारोह भारत सागर न्यूज, खंडवा/मुंदी,  शाहरुख मंसुरी थाने के कई पुलिस कर्मचारियों को स्थानान्तरण हुआ है । इसी तारतम्य मे मूंदी थाने पर स्थानान्तरित पुलिस कर्मचारियां के बिदाईर् का समारोह आयोजित किया गया। मूंदी थाना प्रभारी मोहनसिह सिंगोरे सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों ने स्थानान्तरित पुलिस कर्मचारियों को पुष्पहार से स्वागत किया। मूंदी टीआई श्री सिंगोरे ने स्थानान्तरित कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बिदाई समारोह में प्रधान आरक्षक कमर अहमद, मनजी भूरिया, आरक्षकगण तरूण वर्मा, रामसिह बर्डे, विजय नरगावे, जितेन्द्र मण्डलोई, महिला आरक्षक आशा मण्डलोई, ललिता माली, आरक्षक गंगा को समारोह पूर्वक बिदाई दी गई। गौरतलब है कि इन सभी पुलिस कर्मचारियां का जिले के अलग-अलग पुलिस थानो मे स्थानान्तरण हुआ है। साथ ही एएसआई दिलीप यादव, प्रधानआरक्षक हीरालाल सहित अन्य महिला आरक्षक ने मूंदी थाने पर रविवार को आमद दी है । बिदाई समारोह में उपनिरीक्षक बीएस मण्डलोई, एएसआई चैतनाथसिह परिहार, एएसआई मनोज सोनी, एएसआई जान बारिया, एएसआई सु

डेंगू की भयावहता के बीच अस्पताल की मशीनों का लिक्विड खत्म ! मरीज हो रहे परेशान ... Dengue| CBC Investigation| Khandwa-Mundi News

Image
मूंदी अस्पताल मे सीबीसी जांच नही होने से मरीजो को हो रही असुविधा  निजी पैथालाजी लैब मे लग रहे है 450रू.  मूंदी अस्पताल की लैब मे निःशुल्क जांच की थी व्यवस्था  शाहरुख मंसुरी, मूंदी । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सीबीसी जांच  नही हो पा रही है इससे मरीजो को निजी पैथालाजी लैब का सहारा लेना पड रहा है । प्रायवेट लैब् में मरीजां को 450रू. तक भुगतान करना पड रहा है।  मूंदी अस्पताल में यह जांच निःशुल्क होती है । इस सम्बन्ध में जामन्या के पूर्व सरपंच हनीफ खान ने बताया कि 20 दिनों से मूंदी अस्पताल में सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है। कर्मचारियों द्वारा मशीन खराब होना बताया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कई गरीब मरीजों को प्रायवेट लैब में जांच के 450रू तक भुगतान करना भारी पड रहा है। इसलिये गरीबों के हित में इस सुविधा को अविलम्ब आरम्भ कराना चाहिये ।  क्या है सीबीसी जांच सीबीसी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट। यह जांच खून से जुड़ी कई बीमारियों की जानकारी देती है। इसमें ब्लड में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं, सफेद रक्त कणिकाएं और प्लेटलेट्स की संख्या व उनका आकार देखा जाता है बीएमओं डा. आर.के. इंगला ने बताया कि सीबीसी ज

फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लैकमेलिंग में पुलिस की जांच जारी ..... सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...! FreeFire Game Fraud | Khandwa/Mundi

Image
फ्री फायर गेम के नाम से हुई ब्लेकमेलिंग का मामला ...  सायबर सेल की जांच रिपोर्ट का इन्तजार ...  मोबाईल डाटा, बैंक खातो की हो रही जांच ....  वरिष्ठ अफसर कर रहे है निगरानी  मूंदी, शाहरुख मंसुरी  फ्री फायर गेम के नाम से नाबालिग बच्चां के साथ  हुई ब्लैकमेलिंग मामले की जांच जिले के सायबर सेल व्दारा की जा रही है । अनाज कपास व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने इस मामले मे शिकायत की है । शिकायत की जांच पुलिस द्वारा मुस्तेदी से की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विवेकसिह  भी पूरी तरह से इस मामले मे निगरानी बनाये हुये है । शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक 11 बजे मूंदी थाने पर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे रहे। मामले से जुडे बच्चो से जांच टीम ने पूछताछ की । वही बच्चो के परिजनो से भी पुलिस ने पडताल की है । प्रकरण में दो नाबालिग बच्चां की भूमिका पूरी तरह संदेहास्पद बताई जा रही है। इनके दो तीन अन्य साथियो को पुलिस ने जांच मे लिया है। पूछताछ के बाद जिले की सायबर टीम भी सक्रिय रही । सायबर टीम को मामला सौपा गया है। इसमे जांच के घेरे मे आये बच्चो के मोबाईल का डाटा भी जांच टीम खंगाल रही है । इन बच्चो ने अनाज