मूंदी को दिल्ली के विज्ञान भवन मे मिला सम्मान, कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश मे मिला पहला स्थान

  • मूंदी को दिल्ली के विज्ञान भवन मे मिला सम्मान, 
  • कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश मे मिला पहला स्थान 
  • हनुवंतिया मे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने मूदी नगर परिषद को दी बधाई 
  • 25000की आबादी वाले शहर मे बनाया अव्वल स्थान 



मूंदी शाहरुख मंसुरी

मूंदी नगर परिषद को कूडा मुक्त नगर के रूप मे देश की राजधानी नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे आज सम्मानित किया गया है । यह सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह नगर परिषद मूंदी के प्रशासक एवं एसडीएम पुनासा श्री सीएस सोलंकी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मूंदी श्री संजय गीते ने प्राप्त किया है इससे मूंदी नगर का सम्मान देश की राजधानी मे बढा है । यहां देश भर के नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी सम्मान के​ लिये एकत्रित हुये थे । 



मुख्यमंत्री ने दी बधाई 

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान आज शनिवार को हनुवंतिया पर्यटन स्थल पहुचे थे उन्होने 6ठे जल महोत्सव का शुभारभ किया है उन्होने यहां भाषण देते हुये मंच से इन्दौर को लगातार पांचवी बार देश मे स्वच्छता के मामले मे पहला पुरस्कार मिलने पर इन्दौर शहर को बधाई दी वही खण्डवा जिले की मूंदी नगर परिषद को भी उन्होने बधाई दी सीएम श्री चौहान ने कहा कि देश मे 25000की आबादी के नगरीय क्षेत्र  मे मूंदी नगर को पहला पुरस्कार मिला है इसलिये मूंदी नगर परिषद को और यहा के रहवासियो को मै बधाई देता हूं । 

मुख्यमंत्री की बधाई से  सबका बढा मान 

नगर परिषद मूंदी के प्रशासक श्री सोलंकी के निर्देशन मे सीएमओ संजय गीते और उनके स्वच्छता दूतो ने बेहद समर्पित भाव से कूडा मुक्त नगर बनाने के लिये काम किया । एक टीम भावना के साथ किये गये काम को इतना बडा मान मिला की देश की राजधानी मे मूंदी नगर निकाय को अव्वल स्थान मिला । सबसे खुशी की बात यह रही के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने हनुवंतिया पर्यटन पर बधाई देकर नगर के लोगो को गौरव बढाया । समूची नगर परिषद की टीम को इसके लिये बधाई । नगरवासियो ने कूड मुक्त नगर बनाने मे अभूतपूर्व सहयोग देकर जिम्मेदारी शहरी होने का परिचय दिया इससे नगर का नाम देश सुर्खियो आ सका ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय