हैंडपंप से पानी पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ : 4 घायल !

सीधी - पानी भरने कि बात को लेकर विवाद हुआ। हैंडपंप से पानी भरने को लेकर झगडा हुआ। दो पक्षों में हैंडपंप से पानी भरने कि बात को लेकर विवाद ज्यादा बड गया। विवाद इतना बड़ा की बात हाथापाई पर आ गई।इस दौरान जमकर धारदार हथियार भी चले। घटना में 4 लोगो को घायल हुए है। घायल हुए लोगो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती करवाया। लेकिन एक घायल युवक को संजय गाँधी अस्पताल रीवा रेफर किया। घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाने के अंतर्गत भितरी गांव की है।घटना कि सुचना मिलते ही रामपुर नैकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।पुलिस द्वारा बताया गया कि  भितरी गांव में पानी भरने की बात को लेकर विवाद हुआ और झगडा इतना बड़ा कि लोग धारदार हथियार लेकर एक दुसरे के साथ मारपीट करने लगे। इन सब में अजय साकेत 28 वर्ष, मदन साकेत 70 वर्ष, मानवती साकेत 65 वर्ष, रामकली साकेत 35 वर्ष घायल हो गए है। ये चार व्यक्ति घायल हुवे। इनके इलाज के लिए इन सभी को रामपुर नैकिन अस्पताल भेजा गया।अजय साकेत को रीवा में रेफर किया गया। घायल हुई रामकली साकेत ने कहा कि उनके साथ मारपीट करने वाले उनके परिवार के ही लोग है।परिवार के छोटे साकेत, लल्ली साकेत, विकास साकेत एवं सोनू साकेत हैं।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय