जानिये क्या रहेगा 26 जुलाई को टीकाकरण का कार्यक्रम ? देखिये समस्त जानकारी .....







  •  देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे 26 जुलाई 2021,को शिक्षको के टीकाकरण अभियान के अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों केे लिए कोविड-19 टीकाकरण, के 42 सत्र आयोजित होंगे।
  • 39 सत्रों में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा।
  • 1 सत्र अंबेडकर भवन खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा।
  • 1 सत्र सरकारी एक्सीलेंस हॉस्टल खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा।
  • 1 सत्र सिविल अस्पताल कन्नोद में केवल को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के 42 सत्र में पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।


देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह, एवं ग्रामीण क्षेत्र मे जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाशसिंह चैहान के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रो मे 26 जुलाई 2021,को शिक्षको के टीकाकरण अभियान के अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों केे लिए कोविड-19 टीकाकरण, के 42 सत्र आयोजित होंगे।।जिसमें 39 सत्रो पर कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 39 सत्र स्थल बरखेड़ाकायम (एसएचसी विजयगंजमंडी) ,आगरोद एसएचसी ,मागरोला ,सुतली , सोंडा , खजुरिया जागीर , अजीजखेड़ी बगाना सिरोज , टिगरिया सांचा आनंदपुर दुगरिया ,मडका (पटलावाड़ा) बांगरदा ,एसएचसी पटडी ,एसएचसी सन्नोड, एसएचसी ,एक्सीलेंस स्कूल टोंकखुर्द , एचएसएस चैबराधिरा , टोंककला, एचएसएस चैबाराधिरा ,सांवरसी एसएचसी,,,पीएचसी हरंगाँव , पीएचसी नेमावर ,पीएचसी संदलपुर , पीएचसी अजनास ,एससीएच उमरिया , एससीएच बछखल , एसएचसी ओमकारा , एसएचसी पटरानी , जी (एसएचसी एकलेरा) ,पिपल्या नानकार (एसएचसी बुराड),सरकारी उत्कृष्ट स्कूल कन्नोद ,सरकारी लड़कों एचएसएस सतवास , पीएचसी बाइजगवाड़ा ,पीएचसी लोहारदा , सरकारी बालक एचएसएस कांताफोड, पीएचसी पानीगांव , पीएचसी कुसमानिया , ग्राम बमनीबुजुर्ग (एसएचसी डेहरिया) , ग्राम चपलासा (एसएचसी बागनखेड़ा) ,एवं एक सत्र अंबेडकर भवन खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा तथा एक सत्र सरकारी एक्सीलेंस हॉस्टल खातेगांव में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा। एवं एक सत्र सिविल अस्पताल कन्नोद में केवल को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाये जाएगे। इन सत्रो मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जावेगा।
दिनांक 26 जुलाई 2021 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 42 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा। कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज जिन्होंने लगवा लिया है प्रथम डोज के 84 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं हैं । को-वैक्सीन का प्रथम डोज जिन्होंने लगवा लिया है प्रथम डोज के 28 दिन केेे पश्चात दूसरा डोज अवश्य लगवाएं हैं । कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय