अधूरे ओवर ब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर केन्द्रीय मंत्रीद्वय को लिखा पत्र
देवास। कई वर्षों से मेंढ़की रोड़ रेल्वे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग स्थानीय रहवासियो द्वारा की जा रही थी। तब जाकर मेंढकी रोड़ रेलवे फाटक का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य अवरूद्ध है। आवागमन में जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण मेंढ़की रोड़ पर लोगो का निकलना दुर्भर हो जायेगा। अधूरे पड़े ओवर ब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर हाईकोर्ट एडव्होकेट रविन्द्रपालसिंह सलूजा ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं रेलवे मंत्री पीयुष गोयल को पत्र लिखा। श्री सलूजा ने बताया कि सिविल लाईन रेल्वे ब्रिज का विगत 6 से 8 महीनो से निर्माण कार्य किन्हीं अपरिहार्य कारणों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित होकर क्षेत्रवासी व आमजन काफी परेशान है। श्री सलूजा ने केन्द्रीय मंत्रीद्वय को अलग-अलग पत्र लिखकर अधूरे निर्माण कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ कर गति प्रदान करने की मांग की।
Comments
Post a Comment