साक्षरता शिविर में महिलाओ को बताया कानून का महत्व





देवास। श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जिला देवास के संयुक्त तत्वाधानमे माँ क्षिप्रा के तट पर महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे देवास के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश समरोज खान मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओ और बेटियो को कानून का महत्व बताते हुए जीवन मे उसका पालन एवं उपयोग समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन मे अपने हितो की रक्षा करने का सबसे बड़ा हथियार कानून है एवं हम सभी को कानूनी सलाह एवं कानूनी शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम सलाह एवं कानूनी शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम के लिए माननीय अतिरिक्त न्यायाधीश ने समिति सचिव घनश्याम मोदी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर समीरा नईम खान ने गांव मे पुरानी परम्पराओ और कुरीतियो को छोड़कर नए युग मे बेटियो को पढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने की बात कही। समिति समन्वयक सैयद अरशद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नही होती एवं बेटी और महिलाओ को समाज मे अपना महत्व समझाते हुए कहा कि हर धर्म मे माँ को देवी का रूप एवं माँ के कदमो के नीचे ही जन्नत रखी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुकल्या क्षिप्रा उपसरपंच कीर्ति उपाध्याय ने की। विशेष अतिथि शा.उ.मा.विद्यालय शिक्षक सलीम शेख एवं स्वास्थ्य विभाग की निलिमा परमार ने भी बेटियो को पढ़़ाने एवं भु्रण हत्या को रोकने की बात कहीं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समिति कोषाध्यक्ष पदमसिंह पवार, हेमलता सक्सेना, प्रतिभा कुश्वाह, नीतु जाधव, सविता यादव, निशा यादव आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिव्या परमार ने दी। संचालन राजेश बराना ने किया एवं आभार समिति सचिव घनश्याम मोदी ने माना। 

 

 




Comments

Popular posts from this blog

Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !

सोनकच्छ विधानसभा के गांव में असफल रहे प्रत्याशी और प्रशासन, मात्र 3 वोट पर सिमटा मतदान !

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?