शंकरगढ़  को संरक्षित व हरा भरा करने  के  लिए वन विभाग, रोटरी क्लब व युवा मराठा समाज एक साथ 







देवास। देवास से 3 किमी दूर खनिज विभाग की खदानों के कारण क्षरित शंकरगढ की पहाड़ी अब खनिज विभाग, ग्रीन ट्रब्यूनल, रोटरी क्लब देवास और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से पुन: हरियाली की और लौटने को तैयार है, रोटरी क्लब देवास द्वारा विगत दो वर्षो सेे किए प्रयास अब पहाड़ी पर दिखने लगे हैं, प्रोजेक्ट चेयरमेन और क्लब सचिव रोटे. समरजीतसिंह जाधव ने बताया कि ग्रीन ट्रब्यूनल द्वारा खदानों पर रोक लगाने व क्लब द्वारा वहां पर लगातार पोधारोपण से अब नन्हें बीज पौधों का रूप ले रहे हैं। जो आगामी वर्षो में वृक्ष के स्वरूप में दिखेंगे। इसी पहाड़ी पर वन विभाग के अधिकारी रघुवीरसिंह, उपमण्डलाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के साथ रोटरी के नवीन नाहर सहायक मण्डलाध्यक्ष, रोटे गोवर्धनसिंह चंदेल, रोटे अजीत कुरेशी, रोटे उस्मान शेख, रोटे डॉ. जितेन्द्र कुशवाह, अपने पदाधिकारियों के साथ तथा शुभम शर्मा व भरत विजयवर्गीय के नेतृत्व में रोटरी क्लब टीम, क्षत्रिय मराठा समाज के सदस्यों के साथ उपस्थित हुए एवं श्रमदान किया। पहाड़ी पर विगत दिनों लगाए बीजों का अवलोकन किया साथ ही नीम, शीशम, पलाश, करंज के बीजों को एक बडे क्षेत्र में रोपित भी किया। रोटरी क्लब देवास ने नगर वासियों से आव्हान किया कि आप घुमने, पिकनिक मनाने के बहाने पहाड़ी पर जाए तथा वहां पौधा लगाए व लगाए पौधों की सुरक्षा में अपना योगदान दें तो तीन चार वर्षो में पहाड़ी एक खूबसूरत पर्यटन स्थल में परिवर्तित हो सकती है। 

 

 






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय