विद्युत मंडल की तानाशाही केे विरोध में बिजली बिलों की होली जलाई 


देवास। विद्युत मंडल द्वारा निर्दयतापूर्ण दिए जा रहे भारी बिलों के विरोध में औद्योगिक क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जितेन्द्र सेंगर के नेतृत्व में बिजली बिलों की होली जलाई। उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग हमें बिजली बेचने वाली एक संस्था है जिससे हम बिजली खरीदते हैं। पर मुख्य बात यह है जब 50 युनिट बिजली उपभोग की जाती है तो उसके कम रेट है और जैसे ही यूनिटों में बढ़ोतरी होती है रेट पाँच गुना तक बढ़ा दिए जाते हैं। इसी प्रकार इस बार 16-17 रू युनिट तक के बिल गरीबों को थमाए गए हैं। अब विषय यह आता है कि जब हम बाजार से कोई भी वस्तु कम मात्रा में लेते हैं तो उसका मूल्य ज्यादा होता है और जितनी ज्यादा हम वस्तु लेते है तो उस वस्तु का रेट कम होकर थोक भाव में हमें कम रेट पर मिलता है। यहां विद्युत मंडल ठीक उसका उलटा यूनिटों का रेट ज्याद लगाकर गरीबों को अनाप शनाप बिल थमाकर उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण कर रहा है। इसी के विरोध में आंदोलन के दूसरे दिन बिजली बिलों की प्रतियां जलाकर उपभोक्ताओं ने अपना रोष जताया। इस अवसर पर सरदारसिंह, दिलीप डॉक्टर, भानू जादोन, कृष्णा पाटीदार, शुभम चावड़ा, जीवन, रमेश योगी, संतोष, सेवाराम, श्याम बैरागी आदि सहित बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय