ऑनलाइन आडियो कवि सम्मेलन संपन्न

देवास। दो दिवसीय मालवांचल अखिल भारतीय ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन अभासाप के गणमान्य 225 सदस्यो से अधिक की उपस्थिति में ओमकार नाद तथा नगाड़े के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकुमार मिश्र केंद्रीय महामंत्री मुम्बई व विशेष अतिथि डॉ साधना बलवटे केंद्रीय मंत्री व मिथिलाप्रसाद त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष थे। स्वागत भाषण त्रिपुरारी लाल शर्मा ने दिया। लोगों ने कवि सम्मेलन को घर पर, ड्राइंग रूम में, रसोई में, शयन कक्ष ने, ट्रैन व बस से यात्रा करते समय सुना एवं उसका आनंद उठाया। प्रविष्टियों में महिला सशक्तिकरण को स्थान मिला है । जो महिलाएं किसी कारण से कवि सम्मेलनों भाग लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी ,उन्हें भी इस ऑनलाइन कवि सम्मेलनों माध्यम से एक सशक्त प्लेटफार्म मिला। महिला साहित्यकार इस ऑनलाइन ऑडियो कवि सम्मेलन में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेकर अपने लिए कर लो दुनिया मुट्ठी में के भावों से सज गयी हैं। कवि सम्मेलन में पंचामर छंदाधारित कुर्सी .1,कश्मीर विजय,गजल,अस्तित्व कहां खो गया,चलो उठो ,तारे तोड़ो,तलाक तलाक तलाक,नारी,मेरा दुख सह जाती अम्मा,हम वीर है,कलम,भागो लड़कियों भागो,जागो,एक दिया शहीदों के नाम,गणपति बप्पा,किसानो की व्यथा,कश्मीर,राम राज्य भले न आये,माँ हँसी है,बेठे हैं,तुम सर्वशक्ति,मध्यप्रदेश, हमारा हो प्यारा प्यारा,माँ,जय हिंद,मेरे हमदम,जीवन एक कश्ती,सागर का न कोई और छोर,वो गुजरे जमाने,पिता,हँसी, ईंट गारे का मकान किस काम का,साथी बचपन के, किसान, लौट आएगा इंकलाब,प्रेमगीत,भारत माँ के सपूत,काश कही ऐसा होता,ऊंचा मकाम बस नाम,धर्मपत्नी,चलो गाँव चले हम, दरखत,काश होती तुम पास,डटा रहुगा सीमा पर,नयनो में बसे हो,नैना बोले,इस रचना के बोल है,पत्थर के बाहर आओ राम, उड़ता ख्वाब,जिंदगी,एक मुक्तक,ज्यादती,बेटियों, साजन सावन की सुरंग,बच्चो चलो हम आदि की प्रस्तुति दी गई।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !