सांसद श्री सोलंकी कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी समिति के सदस्य मनोनीत
देवास। देवास-शाजापुर सांसद श्री महेंद्र सोलंकी को केंद्र सरकार ने कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि यह समिति सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों में रिक्तियों को भरने में देरी को रोकना। सीबीआई का कामकाज। केंद्र सरकार के अधीन सिविल सेवकों का मूल्यांकन और परित्याग। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्रणाली का चुनावी सुधार-कार्य और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और बेस्टप्रैक्टिस का संज्ञान लेते हुए इसके उन्नयन में वृद्धिय चुनावी धन और वैकल्पिक मतदान प्रणाली, आदि कार्यों में प्रभावी रहती है। समिति के चेयरपर्सन श्री भूपेन्द्र यादव हैं। श्री सोलंकी के मनोनयन पर देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के कायकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment