वार्ड में पानी भरने की समस्या, रहवासी गड्ढे में बैठे, पार्षद पर लगाया भेदभाव का आरोप


देवास। वार्ड क्रमांक 22 जवाहर नगर के पास स्थित अमृत नगर के रहवासियों ने  सड़क की समस्या और बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढों में पानी भर जाने को लेकर विरोध  दर्ज किया। महिलाओं भी समस्या को लेकर सड़क पर उतर आई। वही रहवासियों ने पानी से भरे गड्ढे में बैठकर अपना विरोध जताया । रहवासियों ने बताया कि पार्षद रुपेश वर्मा सहित निगम के अधिकारियों को कई बार समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन वार्ड की समस्या को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। खाटू श्याम मंदिर जाने वाले लोगो को इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भर गया है जिससे निकलना मुश्किल हो गया। सड़क नहीं बनने की समस्या और बारिश में आ रही परेशानियों को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इधर नगर निगम के जिम्मेदार जल्द ही समस्या का हल करवाने की बात कर रहे हैं। उक्त जानकारी विनोद चौधरी ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय