गायत्री परिवार का निरंतर व्यक्तित्व विकास आयोजन, 400 विद्यार्थियों ने आजीवन व्यसन मुक्त रहने की शपथ ली

उम्र से नही, उमंग से व्यक्ति युवा है, समाज के लिए अच्छी सोच  रखने वाले वरिष्ठ भी युवा की गिनती में आते है : गायत्री परिवार



83 वां व्यक्तित्व विकास आयोजन गुरु वशिष्ठ कालेज  स्कूल प्रबंधन में, भेंट की गायत्री मंत्र लेखन कापियां
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा देवास द्वारा सप्त आंदोलनों के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए सतत रूप से स्कूलों में व्यक्तित्व विकास आयोजन किया जा रहे है इसके अंतर्गत गुरु वशिष्ठ कालेज आवास नगर देवास में व्यक्तित्व विकास आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग पूर्वक भाग लिया ।  गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा देवास के कई स्कूलों में ये अभियान चलाकर विद्यार्थियों को अपने परिवार और समाज के लिए अनुशासन पालन के लिए प्रतिबद्ध किया जा रहा है । विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास एवं नशामुक्ति आयोजन में प्रमुख वक्ता के रूप मे गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचन्द्र मोदी, जिला संयोजक प्रमोद निहाले, वरिष्ठ परिजन अरुण शैव्य उपस्थित थे । आयोजन में गायत्री परिवार के वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपना व्यक्तित्व को ऊंचा उठाने के लिए देश का सच्चा युवा बनना पड़ेगा । युवा को परिभाषित करते हुए कहा की युवा उम्र से नहीं, उमंग और सत्कर्म में निरंतर रहने वाले वरिष्ठजन भी युवा ही होते हैं। व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यार्थी को अपने दैनिक दिनचर्या को बहुत ही व्यवस्थित करना होगा । युवा अपने जीवन में साधना, उपासना, आराधना, स्वाध्याय, संयम, अनुशासन, विनम्रता को अनिवार्य रूप से पालना करें । आयोजन में सालिगराम सकलेचा एवं देवकरण कुमावत ने प्रभावी नशा मुक्ति की फिल्म प्रोजेक्टर पर दिखाई जिसको बच्चों ने बहुत पसंद की एवं क्रांति गीतों द्वारा भी बच्चों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया । आयोजन में स्कूल प्रबंधन को गायत्री मंत्र लेखन की कापियां भेंट की गई एवं अखंड ज्योति पत्रिका भी स्वाध्याय के लिए प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य  और स्कूल स्टाफ ने गायत्री परिवार के इस आयोजन की सराहना की और निरंतर इस प्रकार के आयोजनों को करने की बात कही ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय