नशा जान लेवा है नशे से रहे दूर, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम 


 

पुनासा:- आज के दौर अधिक मात्रा में देखा जाए तो हर नशे के अधीन है नशे के कारण कई परिवार समाप्त हो गए है नशे में वाहन चलना जिसे अपनी ही मौत को निमंत्रण देता है नशे से दूर रहने के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा व हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदानगर में नोडल अधिकारी डॉ जी.एस. छाबड़ा द्वारा तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने पदार्थ का उपयोग करने से  उसके दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू जान लेवा है तम्बाकू के धुएं में चार हजार किस्म के रसायन पाए जाते है जिसमे 60 तत्व कैंसर जैसे रोग को जन्म देते है तम्बाकू खाने से व्यक्ति नशे का आदि हो जाता है डॉ छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू व सिगरेट छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 पर सुबह 8 बजे से रात 8बजे तक फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है तम्बाकू का सेवन अधिनियम की धारा 4 के तहत समस्त सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यलय, शालाओं , अस्पताल, मनोरंजन केंद्र , लोक परिवहन व अन्य स्थानो पर धूम्रपान करना प्रतिबंध है पुनासा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस एच बोहरा ने भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव होते है इसका उपयोग नही करे । विद्यालय के बच्चों के द्वारा चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । जिसमे प्रथम, द्वितीय तृतीय  स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी व पत्र देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन