पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार


         देवास, 25 नवंबर 2019/ पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी का उनके गृह नगर हाटपीपल्या में आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री  कमलनाथ व मंत्रिमंडल की ओर से लोक निर्माण व पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित किया तथा श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद राकेश सिंह, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक मनोहर ऊंटवाल,  महापौर सुभाष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र‍ सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, अन्य विधायक एवं सांसद गण, पूर्व मंत्री गण, अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार स्थल पर श्रृद्धांजलि  सभा भी आयोजित की गई जिसमें वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कैलाश जोशी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय