सातवें वेतनमान भुगतान मेंं लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन



देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 1-14/2019/20-1 भोपाल दिनांक 27/7/2019 एवं दिनांक 25-10-2019 द्वारा प्राथमिक शिक्षक/ माध्यमिक शिक्षक/ उच्च. माध्यमिक शिक्षकों को सातवां बेतनमान अक्टूबर पेड नवम्बर 2019 भुगतान का आदेश किया गया है। जिनमें  जिला शिक्षाधिकारी  द्वारा भी पृष्ठाकिंत आदेश कर भुगतान करने के  आदेश दिए गए हैं किंतु नवम्बर देय दिसंबर माह में भी मध्यप्रदेश शासन  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी  के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा सकती है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश अनुसार जिन डीडीओ द्वारा उक्त शासनादेश एवं  जिला शिक्षा अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना की जाकर सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा उन अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं संबंधित अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी आगामी 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए एनपीएस  कटौती में होने वाले नुकसान की भरपाई संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी के वेतन से कराने की मांग भी करेगा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया