संत सेवालाल जयंती को लेकर बैठक हुई ,संत सेवालाल महाराज बंजारा समाज के आराध्य देव




शिवरिया:- भारत को सबसे सभ्य और प्राचीन संस्कृति वाला देश माना जाता है इसी संस्कृति से जुड़ी हुई बंजारा संस्कृति है बंजारा समाज वास्तव दुनियाभर में है इन्हें अलग अलग प्रान्त में अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे महाराष्ट्र में बंजारा , कर्नाटक में लमाणी , आंध्र में लंबाड़ा, पंजाब में बाजीगर , उत्तरप्रदेश में नायक समाज और बाहरी दुनिया मे राणी नाम से जाने जाते है इसी बंजारा समाज मे संत सेवालाल महाराज का जन्म हुआ जो बंजारा समाज के धर्मगुरु माने जाते है सेवालाल महाराज का जन्म 15 फरवरी 1739 को हुआ था संत सेवालाल महाराज समाज सेवक थे इसलिए  उहोंने आमजनता की सेवा ओर भलाई के लिए अपने विचारों का सघटन निर्माण किया और उनका नेतृत्व भी किया। संत सेवालाल की जयंती को लेकर बंजारा समाज की नर्मदा आश्रम सिंगाजी में बैठक रखी गई। सेवालाल जयंती 15 फरवरी को खंडवा में मनाए जाने के लिए विशेष विषयो पर चर्चा की गई। बैठक में पूनम चौहान, जनपद सदस्य हरसूद चेतराम नायक , पुनासा महेंद्रसिंह पंवार , अटूट महेश नायक, खंडवा अर्जुन नायक , व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आगामी बैठक 1 दिसम्बर 2019 को बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण शिवरिया पर रखे जाने की घोषणा की है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!