सिटी बस में रियायती पास की मांग एवं अन्य समस्याओ को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन




देवास। डेली अपडाउनर्स संघ ने देवास-इंदौर सिटी बस में रियायती पास बनने में हो रही देरी एवं अन्य समस्याओ को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के ललीत भोपाले ने बताया कि सिटी बस चालू हुए 1 वर्ष हो गया है, लेकिन जो अपडाउनर्स की मांग थी वह अभी तक पूरी नही हुई है। बस चालू होने के समय आश्वासन दिया गया था कि डेली अपडाउनर्सो का रियायती पास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन अभी तक पास सुविधा उपलब्ध नही हुई। यात्रियो के लिए टोल फ्री शिकायत नंबर भी नही उपलब्ध हुए है, जिससे सिटी बसो मेें हो रही परेशानियो से अवगत कराया जा सके। बसो की संख्या में बढ़ोतरी भी नही हुई है, बसो में आरक्षित सीटो का निर्वाह भी नही किया गया है। उक्त समस्याओ के हल नही होने से देवास-इंदौर डेली अपडाउनर्स को विभिन्न समस्याओ से जुझना पड़ रहा है। कुछ बसे कम्पनी यार्ड में खड़ी रहकर धूल खा रही है, उनके परमीट जारी कर उन्हे चालू किया जाए। समस्त डेली अपडाउनर्स ने मांग की है कि उपरोक्त समस्याओ को शीघ्र हल किया जाए, जिससे हमें एवं यात्रियो को असुविधा न हो। इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, इमरान खान, दीपक शाक्या, सपना पवार, पंकज माहेश्वरी, विजेन्द्र पाल, सोहन राजपूत, निखलेश तिवाने आदि उपस्थित थे। 

 

 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय