वरिष्ठ नागरिक संस्था की छवि खराब करने एवं दबाव बनाने के लिए लगाए झूठे आरोप


देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष नेे बताया कि गत दिनों बाबूलाल मालवीय ने जनसुनवाई में संस्था के विरूद्ध झूठे एवं भ्रामक आरोप लगाए हैं। संस्था विगत 12 वर्षो से मुक्तिधाम विकास एवं प्रबंधन नगर निगम के साथ हुए अनुबंध के अनुसार कार्य कर रही है। लकड़ी सप्लायर बाबूलाल मालवीय को संस्था द्वारा मुक्तिधाम मे लकड़ी सप्लाय करने के आदेश वर्ष 2016 से दिये जाते रहे हैं। उनके द्वारा  निगम द्वारा बताए गए स्थानों से पेड़ काटना एवं मुक्तिधाम पहुंचाने का कार्य भी पिछले कुुछ वर्षो से किया जा रहा है। उनके द्वारा पिछले सप्लाय आर्डर के पालन में गीली लकड़ी एवं शव दाह हेतु अनुपयुक्त लकड़ी जैसे लकड़ी के पटिये एवं लकड़ी के फंटे आदि सप्लाय की, जो उन्हें वापस ले जाने के लिए समिति द्वारा निर्देशित किया गया था। लेकिन बाबूलाल ने अपने उपर हो रही कार्यवाही से बचने तथा संस्था पर दबाव बनाने के लिए जनसुनवाई में झूठे आरोप लगाए हैं। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि संस्था जो लकड़ी खरीदती है उन सभी का भुगतान चेक द्वारा किया जाता है। जो लकड़ी बेची जाती है उससे प्राप्त धन राशि रसीद अनुसार बैंक खाते में जमा की जाती है। सभी का रिकार्र्ड संस्था में उपलब्ध है सभी लेन देन बैंक खाते से किया जाता है।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय