भागवत कथा में ग्रामीणो ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 






देवास। समस्त ग्रामवासियो के द्वारा खजूरिया में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन चल श्रीकृष्ण धर्मशाला प्रांगण रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तो ने कृष्ण जन्म के भजनो पर जमकर नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... के जयघोष के साथ पांडाल को गुंजायमान कर दिया। नंद बाबा के द्वारा अपने सर पर टोकरी को धारण कर पांडाल में श्रद्धालुओं के बीच से गुजर कर भगवान कृष्ण लल्ला को मंच पर लाया गया। व्यासपीठ से भागवताचार्य पं. अजय शास्त्री ने प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाते हुए भक्त और भगवान के रिश्ते के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि संकट की स्थिति में सच्चे भक्त की पुकार सुनकर भगवान दौड़े चले आते हैं। भक्त प्रहलाद को जब भगवान ने विपत्ति में देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वे प्रहलाद की मदद के लिए नृसिंह भगवान का अवतार लेकर आए। इसके साथ ही उन्होंने भगवान की विभिन्न लीलाओं का विस्तार से बखान किया। यह जानकारी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समिति की मीडिया प्रभारी दिव्या परमार ने दी। आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। 





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय